यह बार-बार साबित हुआ है कि जानवर मनुष्यों की तुलना में एक दूसरे के प्रति अधिक दयालु हैं. इस बात की पुष्टि एक बार फिर एक वीडियो के जरिए हुई है. इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में एक हाथी का बच्चा, सड़क के बीचों बीच चल रहे कछुए के बच्चे को जाने के लिए रास्ता देता है और उसे सड़क के बीच से उठाकर किनारे करता है ताकि वो किसी गाड़ी या खूंखार जानवर की चपेट में न आ जाए. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से बेबी हाथी कछुए को किनारे करने में उसकी मदद करता है.
इस वीडियो को भारतीय वन सेवा के अधिकारी (Indian Forest Service Officer) प्रवीन कासवान (Parveen Kaswan) ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया था. इस वीडियो को उनके किसी दोस्त ने उन्हें भेजा था. उन्होंने अपनी पोस्ट के साथ कैप्शन दिया, "यह हाथी का बच्चा सबक सिखा रहा है कि रास्ते पर गुजरने का पहला हक़ जानवरों का है. जबकि कल फ़ॉरेस्ट डिपार्टमेंट द्वारा रोड ब्लॉक करने के बाद भी एक बाइक चलाने वाले शख्स ने सड़क पार कर रहे हाथी को रास्ता देने के बजाय तेज रफ़्तार से उसके सामने से गाड़ी लेकर निकल गया, बाइक सवार हाथी से टकराने से कुछ ही इंच दूर था. इससे साबित होता है कि जानवर इंसानों से ज्यादा समझदार हैं.
देखें वीडियो:
This #elephant calf is teaching a lesson: #Animals have first right of the way. Opposite to the person who behaved yesterday on road while staff blocked road to give way to a Jumbo.
An elephant stops to get a turtle off the road. Forwarded by a friend. pic.twitter.com/1RZVRHJaM3
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) November 4, 2019
वहीं फ़ॉरेस्ट डिपार्टमेंट द्वारा रोड ब्लॉक करने के बाद भी इस इंसान ने नहीं दी हाथी को सड़क पार करने की जगह:
देखें वीडियो:
You know what is most difficult part of #wildlife management. Managing the #humans. Even after blocking the road by staff this person decided to cross it while others were waiting. Just missed by fraction of a second from becoming a memory. Don't do this ever. pic.twitter.com/x8QRZYJMKc
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) November 3, 2019
यह भी पढ़ें: इंसान को डूबता हुआ देखकर, हाथी का बच्चा उसे बचाने के लिए पानी में कूदा, देखें इमोशनल कर देनेवाला वीडियो
वायरल वीडियो को अब तक 12,700 से अधिक बार देखा जा चुका है और शेयर किए जाने के बाद 1,600 से अधिक लाइक मिले हैं. लोगों ने इस वीडियो पर जमकर प्रतिक्रियाएं दी हैं. इंटरनेट पर वायरल हो रहे, इस बेबी हाथी की समझदारी का वीडियो देखकर लोगों कहना है कि इंसानों को जानवरों से नैतिकता सीखने की जरुरत है.