Selfie Cake Viral Video: दुनिया भर में टैलेंटेड लोगों की कोई कमी नहीं है, जिन लोगों को अपना हुनर दिखाने का मंच पर मौका नहीं मिल पाता है, उनका हुनर सोशल मीडिया (Social Media) पर आसानी से देखा जा सकता है. आए दिन सोशल मीडिया पर कई हुनरमंद लोगों (Talented People) के हैरतअंगेज कारनामे देखने को मिलते हैं, जिन्हें देखने के बाद अपनी आंखों पर यकीन कर पाना थोड़ा मुश्किल सा हो जाता है. इसी कड़ी में एक केक आर्टिस्ट (Cake Artist) के हुनर का एक दिल जीत लेने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक महिला केक आर्टिस्ट ने ऐसा सेल्फी केक (Selfie Cake) बनाया है कि उसे देखने के बाद आप भी इस आर्टिस्ट की कला के कायल हो जाएंगे.
केक आर्टिस्ट नतालिया साइडसर्फ इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं, क्योंकि उन्होंने अपनी कला का एक नमुना सोशल मीडिया पर पेश किया है, जिसे देखकर हर कोई उनका कायल हो गया. उनके सेल्फी केक को देखकर आपकी आंखों को भी एक पल के लिए धोखा हो जाएगा कि यह केक है या फिर वास्तव में महिला का चेहरा है. यह भी पढ़ें: Snake or Cake? यह सांप या केक है? जानने के लिए देखें वीडियो
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
साइडसर्फ केक नाम के इंस्टाग्राम पेज द्वारा शेयर किए गए सेल्फी केक में नतालिया हुबहू अपनी तरह दिखने वाला सेल्फी केक हाथों में थामे नजर आ रही हैं. इस वीडियो को देखने के बाद एक पल के लिए आप भी कन्फ्यूज हो जाएंगे कि कौन सा सेल्फी केक है और कौन सा नतालिया का असली चेहरा. ये नतालिया के हनुर का ही कमाल है कि उन्होंने अपने चेहरे की हर एक बारीकी को बहुत ही बारीकी से सेल्फी केक पर उतारा है, जिसे देखकर अच्छे-अच्छे धोखा खा रहे हैं और महिला के टैलेंट की जमकर सराहना कर रहे हैं.