क्या आपने कभी किसी को शराब में रोटी डुबोकर खाते देखा है? यह Viral Video देख दंग रह जाएंग आप
शराब में डुबोकर रोटी खाता शख्स (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: अक्सर लोग रोटी (Bread) को घी, सब्जी, दूध, गुड़, अचार, चीनी या फिर चाय के साथ खाते हैं, लेकिन क्या आपने कभी किसी को शराब में डुबोकर रोटी खाते हुए देखा है? अगर नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स मजे से शराब (Alcohol) में रोटी को डुबो-डुबोकर खा रहा है. शख्स को ऐसा करते देख लोगों ने अपना माथा पकड़ लिया है और यही सवाल कर रहे हैं कि आखिर कोई शराब में रोटी को डुबोकर कैसे खा सकता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर न सिर्फ तहलका मचा रहा है, बल्कि तेजी से लोगों का ध्यान भी अपनी तरफ खींच रहा है.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @studentgyaan नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खबर लिखे जाने तक भारी संख्या में लोगों ने देखा और लाइक किया है. वहीं इस पर लोगों ने मजेदार कमेंट्स भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा है- ये बिहार है भाई यहां कुछ भी असंभव नहीं है. दूसरे यूजर ने लिखा है- दिन प्रति दिन बिहार आगे बढ़ते जा रहा है. यह भी पढ़ें: हाय रे गर्मी! बगैर गैस के दुबई में शख्स ने खिड़की के बाहर फ्राइपैन में किया अंडा फ्राई, देखें Viral Video

शराब में डुबोकर मजे से रोटी खाता शख्स

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Studentgyaan (@studentgyaan)

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ने अपने हाथ में शराब से भरी हुआ गिलास को थाम रखा है, जबकि उसके दूसरे हाथ में एक रोटी है, जिसे रोल बनाकर वो शराब की गिलास में डुबोता है, फिर मजे से खाने लगता है. शराब में रोटी डुबोकर खाते समय शख्स किसी से बात भी कर रहा है, जबकि इस दौरान बैकग्राउंड में ‘जिय हो बिहार के लाला...’ गाना बज रहा है.