अहमदाबाद: आधुनिकता के इस दौर में स्मार्टफोन (Smartphone) हर इंसान की जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है. स्मार्टफोन के जरिए आप सात समंदर पार बैठे लोगों से चैट (Chat) कर सकते हैं, उनसे वीडियो कॉल (Video Call) पर बात कर सकते हैं. स्मार्टफोन के जरिए वीडियो कॉल पर बात करने तक तो ठीक है, लेकिन क्या आपने कभी यह सुना या देखा है कि वीडियो कॉल के जरिए रोका की रस्म (Roka Ceremony) निभाई गई हो. जी हां, सोशल मीडिया पर गुजराती परिवार (Gujarati Family) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें परिवार के लोग वीडियो कॉल के जरिए लड़का और लड़की के रोके की रस्म निभाते दिख रहे हैं. हालांकि अभी तक इस गुजराती परिवार के बारे में पता नहीं चल पाया है.
वीडियो कॉल के जरिए कराए जाने वाले रोका सेरेमनी का एक वीडियो राहुल निनगोट ने ट्विटर पर शेयर किया है, जिसके बाद देखते ही देखते यह वीडियो वॉट्सऐप और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया. इस वीडियो में गुजराती परिवार स्मार्टफोन सामने रखकर लड़का और लड़की को वीडियो कॉल करके रोके की सारी रस्में निभाते नजर आ रहे हैं. यह भी पढ़ें: महिला ने चीटिंग करने वाले बॉयफ्रेंड को टिकटॉक पर किया एक्सपोज, दूसरी लड़की से बात करने की दिखाई पूरी चैट
देखें वीडियो-
Hey, Team #MetroPark look what you have done? 😆@RanvirShorey @AbiVarghese @purbijoshi @ajayanvenu@OmiOneKenobe @vegatamotia @ErosNow. @anandmahindra here's what I found in my #Whatsappwonderbox. 😝 pic.twitter.com/bAKbpThnzH
— RΛHUL NINGOT (@RahulNingot) February 12, 2020
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक परिवार वॉडियो कॉल पर रोका की रस्में निभाता नजर आ रहा है. इस वीडियों में दो अलग-अलग लकड़ी की चौकी पर दो स्टील के डब्बे रखें है और उनके सहारे दो फोन रखे गए हैं. दोनों स्मार्टफोन पर लड़का और लड़की को वीडियो कॉल के जरिए कनेक्ट किया गया है. रोका की रस्में निभाते हुए एक महिला मोबाइल पर ही लड़की को चुनरी ओढ़ाती दिख रही है, जबकि दूसरी महिला मोबाइल फोन पर टीका लगाकर इस रस्म को निभा रही है.