गुजरात: आधी रात को घर के बाथरूम से आ रही थी अजीबो गरीब आवाजें, जब देखा तो उड़ गए होश

एक व्यक्ति के घर के बाथरूम से आधी रात को अजीब-अजीब आवाजें आ रही थीं. उन्हें लगा कि शायद बिल्ली होगी. जब उन्होंने देखने के लिए दरवाजा खोला तो मगरमच्छ को देख कर उन्हें बहुत बड़ा झटका लगा. मगरमच्छ घर के कोने में बैठकर अपने नुकीले दांत दिखाकर उन्हें घूर रहा है.

गुजरात: आधी रात को घर के बाथरूम से आ रही थी अजीबो गरीब आवाजें, जब देखा तो उड़ गए होश
मगरमच्छ, (Photo Credits Youtube)

गुजरात: एक व्यक्ति के घर के बाथरूम से आधी रात को अजीब-अजीब आवाजें आ रही थीं. उन्हें लगा कि शायद बिल्ली होगी. जब उन्होंने देखने के लिए दरवाजा खोला तो मगरमच्छ को देख कर उन्हें बहुत बड़ा झटका लगा. मगरमच्छ घर के कोने में बैठकर अपने नुकीले दांत दिखाकर उन्हें घूर रहा है. घर के मालिक पढियार ने उसे पकड़ने के लिए तुरंत वड़ोदरा के वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट को बुलाया. ये मगरमच्छ करीब साढ़े चार फूट लंबा था. वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट के लोग करीब 2.45 उनके घर पहुंचे. मगरमच्छ को पकड़ने में बहुत मुश्किल हुई क्योंकि, वहां अंधेरा था और वो काफी आक्रामक भी था. एक घंटे तक चले ऑपरेशन में मगरमच्छ को आखिरकार वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू ट्रस्ट के मनीष बिष्ट और कृष्णा गायकवाड़ ने पकड़ लिया.

वाइल्डलाइफ रेस्क्यू ट्रस्ट के अरविंद पवार के मुताबिक, मगरमच्छ शायद विश्वामित्री नदी के पास से घर में घुस गया था. उन्होंने बताया कि शहर में रिहायशी इलाकों में मगरमच्छों के घुसने की घटनाएं असामान्य नहीं हैं, क्योंकि विश्वामित्री नदी बहुत सारे सरीसृपों का घर है. इस बार बारिश के दौरान विश्वामित्री नदी में बाढ़ आ गई थी, जिसकी वजह से मगरमच्छ बहकर रिहायशी इलाकों में आ गए थे. बाढ़ के दौरान वडोदरा की सड़कों और घरों में मगरमच्छ मिलने के कई मामले सामने आए थे.

यह भी पढ़ें: गुजरात: वडोदरा के करेलीबाग से वन विभाग को मिला 14 फिट लंबा मगरमच्छ

बता दें कि अगस्त महीने में वडोदरा के बाढ़ के पानी में एक मगरमच्छ को कुत्ते पर अटैक करते हुए देखा गया था. वडोदरा में मगरमच्छ मिलने के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं.


संबंधित खबरें

Gujarat: सीएम भूपेंद्र पटेल ने भारत में जापानी राजदूत का किया स्वागत, गुजरात को जापान का दूसरा घर बताया

Vadodara Bridge Collapse Update: वडोदरा ब्रिज हादसा, दो और शव बरामद, मृतकों की संख्या बढ़कर 13 हुई

Gambhira Bridge Collapse Update: गुजरात के वडोदरा में ब्रिज ढहने के बाद रेस्क्यू का वीडियो आया सामने, अब तक 9 लोगों की गई है जान; VIDEO

Gujarat Bridge Accident: गुजरात पुल हादसे में 9 लोगों की मौत, सीएम भूपेंद्र पटेल ने किया मुआवजे का ऐलान

\