गुजरात के भावनगर से एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति अपनी जान जोखिम में डालकर शिकार खाने में व्यस्त शेर के पास जाता है और खुद को खतरे में डाल लेता है. यह घटना गुजरात के भावनगर की है और जंगली जानवरों के साथ-साथ इंसानों की सुरक्षा को लेकर भी चिंताएं पैदा कर रही है. बताया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति अपने मोबाइल फोन से शेर की हरकतों को रिकॉर्ड कर रहा है. जब शेर को किसी इंसान के आने का खतरा महसूस होता है, तो वह उस व्यक्ति पर हमला कर देता है और फुफकारता है; गनीमत रही कि इस घटना में शख्स को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. अपनी जान जोखिम में डालकर शेर के पास पहुंचे युवक का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो उसके कुछ अन्य दोस्तों ने बनाया है, जिसमें वह व्यक्ति शेर और उसके शिकार के करीब जाता है, जिससे शेर गुस्सा हो जाता है. यह भी पढ़ें: Viral Video: अमीर शख्स ने अपने पालतू शेर को कर्मचारी पर हमला करने दिया, वीडियो देख भड़के लोग
कैमरे के बैकग्राउंड से आ रही आवाज़ों से पता चलता है कि घटनास्थल पर कई लोग मौजूद थे. गनीमत रही कि कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. लड़के को दूर धकेलने के बाद, शेर अपने शिकार के पास वापस चला जाता है.
वीडियो बना रहे शख्स पर शेर ने किया हमला
शेर मजे से अपना शिकार खा रहा है तभी यह युवक शेर के पास फोटे खींचने के लिए पहुंच गया. जिसपर शेर ने थोड़ी नाराज़गी दिखाई. वीडियो गुजरात के भावनगर का है. pic.twitter.com/91vUmKmi4F
— Priya singh (@priyarajputlive) August 4, 2025
बता दें कि कुछ दिन पहले लाहौर के एक रिहायशी फार्महाउस से भागकर 11 महीने का एक पालतू शेर एक व्यस्त सड़क पर एक महिला और उसके दो बच्चों पर हमला कर दिया, जिससे पूरे मोहल्ले में दहशत फैल गई. सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि शेर दीवार फांदकर पीड़ितों का पीछा कर रहा है. खबरों के मुताबिक, महिला और बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए.













QuickLY