Monkey Viral Video: बंदर (Monkey) न सिर्फ शरारती और खुराफाती जानवर होते हैं, बल्कि कई बार ये लोगों पर आक्रामक होकर हमला भी कर देते हैं. इंसानों की नकल उतारने में माहिर ये बंदर कई बार खाने की तलाश में या फिर किन्हीं अन्य वजहों से हमलावर हो जाते हैं. बंदरों के हमले का एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें कुछ बंदरों का एक समूह चीनी पुलिसकर्मी (Chinese Policeman) के सामने न सिर्फ गुंडागर्दी करता दिख रहा है, बल्कि ये जानवर उस पर हमला भी कर रहे हैं. पुलिस पर हमला कर रहे बंदरों का यह वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है.
इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- बंदरों का एक समूह एक चीनी पुलिसकर्मी पर हमला कर रहा है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 2.1 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: घर के किचन में बैठकर बींस तोड़ता दिखा बंदर, उसके अजीबो-गरीब एक्सप्रेशन को देखकर दंग रह जाएंगे आप
बंदरों ने पुलिसकर्मी पर किया हमला
A Group Of Monkey Attacking A Chinese Policeman. pic.twitter.com/XdeHmJ4mKB
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) December 12, 2024
वायरल हो रहे वीडियो में सड़क पर एक पुलिसकर्मी नजर आ रहा है, जबकि वहां पर तीन बंदरों का एक समूह भी मौजूद है, जो पुलिसकर्मी को गुंडागर्दी दिखाते हुए उस पर हमला करते हुए नजर आ रहे हैं. आक्रामक अंदाज मे हमला करते हुए ये बंदर शख्स के पैर को नोचने की कोशिश करते हैं, जबकि शख्स भी उनके झटका देकर दूर करने की कोशिश करता है.