![दुल्हन को वरमाला पहनाने के लिए दूल्हे ने लगा दी छलांग, फिर जो हुआ... Viral Video देख छूट जाएगी आपकी हंसी दुल्हन को वरमाला पहनाने के लिए दूल्हे ने लगा दी छलांग, फिर जो हुआ... Viral Video देख छूट जाएगी आपकी हंसी](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2024/04/varmala-380x214.jpg)
Bride-Groom Viral Video: देश के विभिन्न हिस्सों में इन दिनों शादियों का सीजन (Wedding Season) चल रहा है, जिसमें स्थानीय परंपराओं और रीति-रिवाजों की झलक देखने को मिलती है. इस सीजन में शादी और दूल्हा-दुल्हन (Bride-Groom) से जुड़े वीडियो आए दिन सोशल मीडिया (Social Media) पर देखने को मिलते हैं, जिन्हें देखकर चेहरे पर मुस्कान आ जाती है या फिर लोगों को हैरानी होती है. इस बीच सोशल मीडिया पर शादी समारोह से जुड़ा एक मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें वरमाला (Varmala) समारोह के दौरान कुछ लोग दुल्हन को उठा लेते हैं तो वरमाला पहनाने के लिए दूल्हा छलांग लगा देता है. इसके बाद जो होता है, उसे देखकर यकीनन आपकी हंसी छूट जाएगी.
इस वीडियो को @Sarita_sarawag नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- सरकारी दूल्हे को कमजोर ना समझे...शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 542.8k व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो को देखकर लोगों की हंसी नहीं रुक रही है. यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh: दूल्हा-दुल्हन ने जयमाला के बाद की फायरिंग, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने लिया एक्शन
वरमाला पहनाने के लिए दूल्हे ने लगाई छलांग
सरकारी दूल्हे को कमजोर ना समझें 🤣🤣🤣
Donot underestimate the power ......😅😅 pic.twitter.com/qJnf7vgqt7
— Sarita sarawag (@Sarita_sarawag) April 22, 2024
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वरमाला समारोह के दौरान दूल्हा अपनी दुल्हन को वरमाला पहनाने के लिए जैसे ही आगे बढ़ता है, वैसे ही कुछ लोग दुल्हन को उठा लेते हैं, जिससे दूल्हा उसे वरमाला नहीं पहना पाता है. ऐसे में दूल्हा वहां रखी कुर्सी पर चढ़ जाता है और छलांग लगाकर दुल्हन को वरमाला पहनाता है. दूल्हा अपनी दुल्हन को वरमाला पहनाने में कामयाब तो हो जाता है, लेकिन दुल्हन और उसके रिश्तेदार स्टेज पर पीछे की तरफ गिर पड़ते हैं.