आजकल सेल्फी का दौर चल रहा है, बड़े हो या बूढ़े सभी सेल्फी लेने से पीछे नहीं रहते हैं और सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं. सेल्फी लेने में अब जानवर भी पीछे नहीं रहे. कांगो के विरुंगा नैशनल पार्क में गुरिल्लाओं की खिंची हुई तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में गुरिल्लाओं ने सेल्फी के लिए पोज दिया है. सेल्फी लेने के लिए जिस तरह इंसान पोज करते हैं उसी तरह गुरिल्लाओं ने भी पोज किया हैं. इन तस्वीरों को देखकर ऐसा लगता है जैसे गुरिल्ला सेल्फी के मामले में इंसानों के भी उस्ताद हैं.
इस सेल्फी को एंटी पोचिंग के अफसरों ने ली है. उनके साथ दो गुरिल्ला हैं. तस्वीर में एक का नाम Ndakasi है और दूसरे का नाम Matabishi है. सेल्फी में दोनों बहुत ही कूल अंदाज में खड़े दिखाई दे रहे हैं. एक तस्वीर में तो गुरिल्ला एंटी पोचिंग ऑफिसर के सर पर बैठ कर पोज दे रहा है. सोशल मीडिया पर गुरिल्लाओं की ये तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. इन्हें लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं तस्वीरें
This picture of two gorillas 🦍 posing for a selfie is one of the best things I’ve seen this week! 😭😭 pic.twitter.com/ftj2k3s1DF
— Diogenes of Lagos (@The_Nifemi) April 19, 2019
यह भी पढ़ें: बंदर ने दो साल के बच्चे को 'किडनैप' कर किया कुछ ऐसा, Video देख हो जाएंगे हैरान
इन तस्वीरों को The Elite Anti-Poaching Units And Combat Trackers नाम के फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया गया है. आपको बता दें कि विरुंगा नैशनल पार्क (Virunga National Park) दुनिया का सबसे पुराना है. ये पार्क दुनिया के एक तिहाई गुर्रिल्लाओं का घर है.