अच्छी खबर! मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ के 6 बच्चों और तेंदुए के 3 बच्चों का हुआ जन्म, देखें तस्वीरें

मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में नौ शावकों का जन्म हुआ है. जिसमें बाघ के छह शावक और तेंदुए के तीन शावक शामिल हैं. बाघ के छह नन्हे शावकों और तेंदुए के तीन नन्हे शावकों की प्यारी तस्वीर को यहां गश्त करने वाली एक टीम ने कैमरे में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

बाघ और तेंदुए के बच्चे (Photo Credits: Twitter)

कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के इस दौर में जहां हर कोई इसके खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है और घातक वायरस (Deadly Virus) पर नियंत्रण पाने के तमाम प्रयास जारी हैं, तो वहीं संकट की इस घड़ी में छोटी सी खुशखबरी (Good News) भी दिल को बड़ी राहत पहुंचाने में मदद करती है. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से एक अच्छी खबर आई है. ताजा रिपोर्ट के अनुसार, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (Bandhavgarh National Park) में नौ शावकों का जन्म हुआ है, जिसमें बाघ के छह शावक (Tiger Cubs) और तेंदुए के तीन शावक शामिल हैं. बाघ के छह नन्हे शावकों और तेंदुए के तीन नन्हे शावकों (Leopard Cubs) की प्यारी तस्वीर को यहां गश्त करने वाली एक टीम ने कैमरे में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

रिजर्व के पटौर क्षेत्र में बाघिन टी-54 दूसरी बार मां बनी है और उसने तीन शावकों को जन्म दिया है, उधर पार्क के मानपुर बफर जोन में एक और बाघिन ने तीन शावकों को जन्म दिया है और तेंदुए के तीन शावकों का भी जन्म हुआ है. बताया जाता है कि ये सभी शावक स्वस्थ हैं. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के ट्विटर अकाउंट ने नन्हे शावकों की तस्वीर शेयर कर कैप्शन लिखा- हम उनका स्वर्ग में स्वागत करते हैं. यह भी पढ़ें: अपने बच्चों को डांटती बाघिन का वीडियो हुआ वायरल, जिसे देखकर आपको भी याद आ जाएगा अपनी मां का प्यार

देखें तस्वीरें-

यहां के अधिकारियों की मानें तो बाघिन के शावक तीन से पांच महीने के हैं, जबकि तेंदुए के शावकों का जन्म 7 दिन पहले ही हुआ था. ये माताएं अपने बच्चों का खास तौर पर ख्याल रख रही हैं और पार्क के अधिकारी भी इन शावकों पर नजर बनाए हुए हैं. शावकों के जन्म के साथ इस रिजर्व में बाघों की संख्या बढ़कर 120 हो गई है. बहरहाल, देश में बाघों के संरक्षण के मोर्चे पर नन्हे शावकों के जन्म की यह खबर वाकई राहत पहुंचाने वाली है.

Share Now

संबंधित खबरें

Mumbai Beat Madhya Pradesh, Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Final Match Scorecard: फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश को 5 विकेट से हराकर मुंबई बनी चैंपियन, सूर्यकुमार यादव ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें MUM बनाम MP मैच का स्कोरकार्ड

Mumbai vs Madhya Pradesh, Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Final Match Scorecard: फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश ने मुंबई को दिया 175 रनों का टारगेट, रजत पाटीदार ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

MP: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया बाणसागर बांध के बैक वाटर में बने आइलैंड रिसॉर्ट का लोकार्पण

Delhi vs Madhya Pradesh, 2nd Semi Final Scorecard: दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश ने दिल्ली को 7 विकेट से रौंदा, रजत पाटीदार ने खेली 66 रनों की तूफानी पारी, मुंबई से होगा खिताबी मुकाबला; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

\