18 कैरेट सोने से बना कमोड ब्लेनहीम पैलेस में लगाया जाएगा, जनता भी कर सकेगी इस्तेमाल, देखें वीडियो
सोने का कमोड, (YouTube)

अब तक आपने सोने के गहने बर्तन मूर्तियां आदि देखी होगी, लेकिन क्या आपने सोने के कमोड को देखा या उसके बारे में सुना है? ये बहुत अजीब है लेकिन यही सच है. अब तक आपने सिर्फ नॉर्मल कमोड देखा होगा. यूनाइटेड किंगडम के ब्लेनहीम पैलेस में सोने का कमोड लगाया जा रहा है. इस कमोड को ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल के रूम में लगाया जाएगा. खबरों के अनुसार यह कमोड 18 कैरेट सोने से बनाया गया है. आपको बता दें कि ऑक्सफोर्डशायर स्थित ब्लेनहिम पैलेस पूर्व प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल का घर है.

खबरों के मुताबिक इस का कमोड का इस्तेमाल आम जनता भी कर सकती है. इसके लिए उन्हें पहले से लाइन लगानी पड़ेगी या बुकिंग करानी पड़ेगी. इस कमोड को लेकर चर्चा तब तेज हुई थी जब गुगेनहिम संग्रहालय ने इसे अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को देने की पेशकश की थी. ट्रंप ने वैन गॉग की पेंटिंग मांगी थी लेकिन पेंटिंग की जगह उन्हें इस सोने के कमोड की पेशकश की गई थी.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने दी सऊदी प्रिंस मोहम्‍मद बिन सलमान को सोने की गन

ब्लेनहीम पैलेस में लगने वाले सोने के कमोड की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. अब तक एक लाख से ज्यादा लोग इस टॉयलेट को देख चुके हैं. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं .