स्पा में बॉयफ्रेंड के साथ समय बिताना चाहती थी महिला, लेकिन बिना कपड़ों के पहुंच गई सड़क पर

आज के तनाव भरे माहौल में सभी को खुद को रिलैक्स करने के लिए थोड़ा समय निकालना जरूरी है. ऐसे में आप पार्लर या स्पा का मजा भी ले सकते हैं. स्पा के बाद आपको अपने शरीर में नई एनर्जी महसूस होती है, लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसी घटनाएं घट जाती हैं, जिससे आप रिलैक्स होने की जगह शर्मिंदा हो जाते हैं. किसी के लिए यह बुरा सपना भी बन सकता है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

आज के तनाव भरे माहौल में सभी को खुद को रिलैक्स करने के लिए थोड़ा समय निकालना जरूरी है. ऐसे में आप पार्लर या स्पा का मजा भी ले सकते हैं. स्पा के बाद आपको अपने शरीर में नई एनर्जी महसूस होती है, लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसी घटनाएं घट जाती हैं, जिससे आप रिलैक्स होने की जगह शर्मिंदा हो जाते हैं. किसी के लिए यह बुरा सपना भी बन सकता है. दरअसल, जर्मनी में एक लड़की के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. वह बस अपने बॉयफ्रेंड के साथ स्पा में अच्छा समय बिताना चाहती थी, लेकिन उसे क्या पता था कि उसे बिना कपड़ों के सड़क पर चलना होगा. उसके साथ एक के बाद एक कुछ ऐसा हुआ कि वह सड़क पर बिना कपड़ों के रोती हुई भाग रही थी. वह सिर्फ अपने बॉयफ्रेंड के साथ अच्छा समय बिताना चाहती थी, लेकिन उसके साथ कुछ उल्टा ही हुआ.

एनबरा सेलेम ने इसे अपनी ज़िंदगी का सबसे शर्मिंदगी भरा दिन बताया है. वह जर्मनी के एक स्पा में अपने बॉयफ्रेंड का इंतज़ार कर रही थी, लेकिन उसका इंतज़ार उसे भारी पड़ा. मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, एनबरा छोटा सा तौलिया पहन स्टीम रुम में अपने बॉयफ्रेंड के पास जा रही थी, लेकिन गलती से वह गलत दरवाज़े में चली गई और आग बुझाने वाले कमरे में बंद हो गई. इसके बाद वह दरवाज़ा पीटने लगी और मदद के लिए चिल्लाने लगी, लेकिन किसी ने उसकी आवाज़ नहीं सुनी. ''बुरी तरह से रोते हुए मैं नीचे की तरफ गई. मैं अपने छोटे से तौलिए से अपने शरीर को छुपाना चाहती थी. '' इसके बाद वह किसी तरह ग्राउंड फ्लोर गई और वहां बड़े मशीन रुम में पहुंचीं, जहां बड़े-बड़े पंखे और पंप थे.

यह भी पढ़ें:  Coronavirus Impact: BPL राशन कार्ड धारकों को आधार कार्ड दिखाने पर फ्री में मिल रहा है मुर्गा, दुकानदारों के इस ऑफर से लोग हुए हैरान

उसे पता नहीं था कि वह वहां कुछ देर के लिए कैद हो जाएगी. उसने आगे बताया- '' दोस्तों, बड़ें मशीन रुम में बिना कपड़ों के रोते हुए दौड़ने से भयंकर कुछ नहीं है. मुझे वहां एक सर्विस लिफ्ट मिला. घबरा कर मैं लिफ्ट में चली गई. ''

इसके बाद लिफ्ट में उसे सिक्योरिटी कैमरा दिखा. वह समझ नहीं पा रही थी कि वह क्या चाहती थी. क्या वह चाहती थी कि उसे कोई ऐसे न देखें या फिर वह चाहती थी कि उसे कोई मुझे देखे और बचाए. इसके बाद एक जर्मन शख्स ने लाउडस्पीकर पर बोलना शुरू किया. हालांकि एनबरा को जर्मन बोलना नहीं आता, लेकिन उसने अनुमान लगाया कि उस जर्मन शख्स ने लाउडस्पीकर पर कहा है कि लिफ्ट में एक बिना कपड़ों की महिला है, कृपया कोई लिफ्ट का बटन न दबाए.

यह भी पढ़ें:  Coronavirus Effect: चीन में अचानक बढ़े तलाक के मामले, वजह जो आप सोच रहे वह नहीं है

जब लिफ्ट का दरवाज़ा खुला तो उसके सामने एक स्पा का कर्मचारी था. वह उसके पीछे-पीछे जाने लगी, लेकिन उसे एहसास हुआ कि वहां से स्पा वापस जाने के लिए उसे बिल्डिंग से बाहर निकल कर, सड़क पर चलकर, रिसेप्शन के रास्ते जाना होगा, जहां बहुत लोग रहते हैं. वह रोते-रोते स्पा के कर्मचारी के पीछे-पीछे गई और रास्ते में एक महिला ने उसे ढकने के लिए कवर दिया. कुल मिलाकर एनबरा के लिए वह बहुत ही बुरा दिन साबित हुआ.

Share Now

\