Coronavirus Impact: BPL राशन कार्ड धारकों को आधार कार्ड दिखाने पर फ्री में मिल रहा है मुर्गा, दुकानदारों के इस ऑफर से लोग हुए हैरान
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

लखनऊ: दुनिया के 145 देशों में कोरोना वायरस (Coronavirus) मौत का तांडव मचा रहा है और भारत में भी इसका प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. महज 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नए मामलों की पुष्टि के साथ ही देश भर (Coronavirus In India) में यह आंकड़ा बढ़कर 131 हो गया है, जबकि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Coronavirus In Maharashtra) संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 39 हो गई है. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते लोग इससे बचाव के लिए ऐहतियात बरत रहे हैं. मास्क पहनने से लेकर हैंड सैनिटाइजर के इस्तेमाल तक और चिकन व अंडे को खाने से परहेज जैसे नियमों का पालन कर रहे हैं. कोरोना वायरस संक्रमण के डर से अधिकांश लोगों ने चिकन व अंडे का सेवन बंद कर दिया है, जिससे पोल्ट्री व्यवसाय को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

इसी बीच उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का हमीरपुर जिला (Hamirpur District) अपने अजीबो-गरीब ऑफर को लेकर चर्चा में आ गया है. दरअसल, कोरोना वायरस की दहशत के चलते यहां पोल्ट्री व्यवसाय ठप पड़ गया है, ऐसे में अब दुकानदारों ने लोगों को आकर्षित करने के लिए फ्री में मुर्गा देने का ऑफर निकाला है. दरअसल, फ्री में मुर्गा पाने के इस ऑफर का लाभ वही लोग उठा सकते हैं, जिनके पास बीपीएल राशन कार्ड है. यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टर कितनी बार धोते हैं अपने हाथ, जानने के लिए देखें यह वायरल वीडियो

हालांकि आम लोगों को 20 रुपए प्रति किलो के हिसाब से चिकन बेचा जा रहा है, लेकिन गरीबी रेखा से नीचे बीपीएल कार्ड धारकों को आधार कार्ड दिखाने में मुर्गा फ्री दिया जा रहा है. बकायदा दुकानदारों ने इसके पोस्टर भी अपनी दुकानों के बाहर लगाए हैं. दुकानदारों ने अपनी दुकान के बाहर जो पोस्टर लगाएं हैं उनमें लिखा है कि गरीबी रेखा के नीचे वाले बीपीएल राशन कार्ड धारकों को आधार कार्ड दिखाने पर फ्री में मुर्गा दिया जाएगा.

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के डर से लोगों ने मुर्गा खाना बंद कर दिया है, जिससे यह व्यवसाय ठप हो गया है. ऐसे में अपना स्टॉक खत्म करने के लिए दुकानदार आम लोगों को 20 रुपए किलो और बीपीएल राशन कार्ड धारकों को मुफ्त में मुर्गा दे रहे हैं. इस फ्री ऑफर का लाभ उठाने के लिए दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है.