मध्य प्रदेश: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक लड़की फूड डिलीवरी एजेंट को पीटते दिखाई दे रही है. ये वीडियो मध्य प्रदेश के जबलपुर का बताया जा रहा है. वीडियो कथित तौर पर गुरुवार शाम जिले के रसेल चौक के पास रिकॉर्ड किया गया था. लड़की अपनी स्कूटी से चौक से गुजर रही थी. इसी दौरान डिलीवरी बॉय ने उकी स्कूटी को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद लड़की बीच सड़क पर हंगामा करने लगी. लड़की की पहचान अभी नहीं हो पाई है. Funny Video: नागिन म्यूजिक बजने के बाद दो लड़कियों ने लिया नागिन का रूप, देखें फनी वीडियो
स्कूटी में टक्कर के बाद लड़की सड़क पर गिर गई, इसके बाद वह उठकर तुरंत ही बाइक सवार को अपनी जूती से पीटने लगी. युवती का आरोप है कि डिलीवरी एजेंट की बाइक से टकराने के बाद उसे चोट लगी है. वीडियो में लड़की डिलीवरी एजेंट को लगातार जूती से पीटते हुए नजर आई. इस दौरान वहां, मौजूद कुछ लोगों ने लड़की को ऐसा करने से मना किया, लेकिन उसने किसी की भी बात नहीं मानी.
#MadhyaPradesh: A girl beat up a biker with shoes near Russel Chowk of #Jabalpur district on Thursday evening after the youth arrived from wrong side and collided with her scooty.@fpjindia Video pic.twitter.com/ix9W7Kr5cE
— Siraj Noorani (@sirajnoorani) April 15, 2022
कुछ स्थानीय लोगों ने दावा किया है कि घटना के समय लड़की फोन पर बात कर रही थी और इसी वजह से टक्कर हुई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ओमती थाना प्रभारी SPS बघेल ने कहा कि इस मामले में किसी ने कोई शिकायत नहीं की है. अगर शिकायत मिलती है तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा.