Viral Video: बाथटब में अटखेलियां करता दिखा नन्हा हाथी, भीषण गर्मी में चिल करते गजराज का मनमोहक वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर नन्हे हाथियों के कई क्यूट वीडियो देखने को मिल ही जाते हैं. इसी कड़ी में एक नन्हे हाथी का बहुत मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भीषण गर्मी में एक नन्हा हाथी बाथटब में नहाते हुए दिखाई दे रहा है. उसकी अटखेलियां देखकर यकीनन आपका दिन मजेदार बन जाएगा.
Baby Elephant Viral Video: हाथियों (Elephants) को वैसे तो जंगल का सबसे समझदार और प्यारा जानवर माना जाता है, लेकिन हाथी के बच्चों (Baby Elephants) की बात ही कुछ निराली होती है. नन्हे हाथियों की अटखेलियों को देखकर बचपन के दिनों की याद ताजा हो जाती है, क्योंकि उनकी क्यूट शरारतें बिल्कुल छोटे बच्चों की तरह ही होती है, जिन्हें देखकर खूब मजा आता है. वैसे भी सोशल मीडिया (Social Media) पर नन्हे हाथियों के कई क्यूट वीडियो (Cute Video) देखने को मिल ही जाते हैं. इसी कड़ी में एक नन्हे हाथी का बहुत मजेदार वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें भीषण गर्मी में एक नन्हा हाथी बाथटब में नहाते हुए दिखाई दे रहा है. उसकी अटखेलियां देखकर यकीनन आपका दिन मजेदार बन जाएगा.
इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी सम्राट गोवडा ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- प्लेइंग टाइम... इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दर्ज कराई हैं. किसी ने इसे मनमोहक बताया है तो कोई इसे बेहद सुंदर नजारा बता रहा है. यह भी पढ़ें: Viral Video: चिलचिलाती गर्मी से मिली राहत तो खुशी से झूमने लगा नन्हा हाथी, मजेदार वीडियो देख बन जाएगा आपका दिन
देखें वीडियो-
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पानी से भरे टब में नन्हा हाथी लेटा हुआ है. पानी में लेटकर यह हाथी अटखेलियां कर रहा है और उसके ऊपर पानी की बौछार की जा रही है. भीषण गर्मी में नहाने का लुत्फ यह नन्हा हाथी अच्छी तरह से उठा रहा है. नहाने के अलावा वीडियो में नन्हे हाथी को एक डॉगी के साथ खेलता हुआ भी देखा जा सकता है. नन्हा हाथी डॉगी के पीछे भागता है और दोनों की बॉन्डिंग को देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे दोनों एकदम जिगरी दोस्त हैं.