Viral Video: इन दिनो देश के विभिन्न हिस्सों में चिलचिलाती धूप और ऊमस भरी गर्मी (Heat) से लोग परेशान नजर आ रहे हैं. तेजी से बढ़ते तापमान के कारण लोगों को गर्मी से दो-चार होना पड़ता है. इंसान तो इंसान जानवर (Animal) भी गर्मी से बेताहाशा परेशान नजर आ रहे हैं. ऐसे में भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए जानवर भी तरह-तरह के जुगाड़ करते दिख रहे हैं. इसी कड़ी में नन्हे हाथी और हथिनी (Elephant) का एक मजेदार वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो में भीषण गर्मी से निजात मिलते ही नन्हा हाथी (Baby Elephant) खुशी से झूम उठा. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मजेदार वीडियो देखकर आपका दिन खुशनुमा बन जाएगा.
इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- यह बच्चा गर्मी को मात देना जानता है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 57.7k व्यूज मिल चुके हैं. अधिकां लोग कमेंट कर हाथी के बच्चे की मस्ती को प्रोत्साहित कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: शख्स ने आर्टिफिशियल पैर देकर बदल दी विकलांग हाथी की ज़िंदगी, Viral Video में देखें कैसे चलने लगे गजराज
देखें वीडियो-
This baby knows how to beat the heat💕💕 pic.twitter.com/r9UmlvbHSE
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) March 29, 2022
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चिड़ियाघर के अंदर हाथी का बच्चा भीषण गर्मी से राहत पाते ही एन्जॉय करते दिख रहा है. दरअसल, चिड़ियाघर के कर्मचारी गर्मी से राहत दिलाने के लिए हाथी और उसके बच्चे पर पानी की बौछार कर रहा है. इस दौरान जैसे ही बच्चे को पानी की बौछार से राहत मिलती है वो मस्ती करने लगता है. शरारती अंदाज में बच्चा पानी से नहाते समय मस्ती करता और झूमता हुआ नजर आ रहा है.