Funny Viral Video: लोकल ट्रेन में शख्स को आ गई गहरी नींद, सोते-सोते सीट से नीचे गिरा धड़ाम
सोते हुए सीट से नीचे गिरा शख्स (Photo Credits: Instagram)

Funny Viral Video: मुंबई की भागदौड़ भरी जिंदगी में अधिकांश लोगों का ज्यादातर समय बस (Bus) और लोकल ट्रेन (Local Train) के सफर में गुजर जाता है. सुबह घर से जल्दी निकलना और फिर रात में देर से घर पहुंचने के कारण कई लोगों की नींद पूरी नहीं हो पाती है. ऐसे में ट्रेन या बस में सफर करके लंबी दूरी तय करने वाले ज्यादातर लोग सफर के दौरान अपनी नींद (Sleep) पूरी करने की कोशिश करते हैं. आपने भी कई बार देखा होगा कि लोकल ट्रेन में कई लोग इतनी गहरी नींद में चले जाते हैं कि उन्हें किसी चीज का होश ही नहीं रहता है. ऐसे में वो कभी बगल वाले यात्री पर गिरने लगते हैं तो कभी सामने वाले... इसी कड़ी में एक मजेदार वीडियो तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स ट्रेन में सफर के दौरान इस कदर गहरी नींद में चला जाता है कि वो धड़ाम से सीट से नीचे गिर जाता है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस मजेदार वीडियो को oddly_satisfyiinngg नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अब तक 12,651 लाइक्स मिल चुके हैं. इस वीडियो को लोग न सिर्फ बार-बार देख रहे हैं, बल्कि हंसते-हंसते लोटपोट भी हो रहे हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: मगरमच्छ को खाना खिला रहा था शख्स, तभी बीच में आकर कछुए ने छीन लिया निवाला

देखें वीडियो-

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक चलती हुई ट्रेन में कुछ लोग आराम से बैठकर सफर कर रहे हैं तो कुछ लोग बैठे-बैठे सो रहे हैं. उन्हीं यात्रियों में एक शख्स सफर के दौरान गहरी नींद में चला जाता है. नींद में उसे यह भी होश नहीं होता है कि वो गिर भी सकता है. हालांकि होता भी कुछ ऐसा ही है और शख्स सोते-सोते सीट से नीचे गिर जाता है, जिससे आस-पास बैठे यात्री चौंक जाते हैं.