फ्रांस: एक मुर्गा बना पड़ोसियों के बीच झगड़े की वजह, अदालत की दहलीज पर पहुंचा यह मामला

फ्रांस का मॉरिस नाम का एक मुर्गा इन दिनों सुर्खियों में है. बताया जाता है कि मुर्गा हर रोज सुबह तेज आवाज में बांग देता है, जिसके कारण पड़ोसियों में और मुर्गे की मालकिन के बीच विवाद इस कदर बढ़ गया कि यह मामला अदालत की दहलीज पर जा पहुंचा.

मुर्गा/ प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

कई बार पड़ोसियों (Neighbour) में किसी बात को लेकर झगड़े (Fight) की नौबत आ जाती है और कुछ ही पल में फिर उनके बीच के गिले-शिकवे दूर भी हो जाते हैं, लेकिन क्या दो पड़ोसियों के बीच झगड़े की वजह एक मुर्गा (Cock) बन सकता है. यह सुनकर थोड़ा अजीब जरूर लगता है, पर ये सच है. दरअसल, फ्रांस (France) का मॉरिस नाम का एक मुर्गा इन दिनों सुर्खियों में है. बताया जाता है कि यह मुर्गा हर रोज सुबह तेज आवाज में बांग देता है, जिसके कारण पड़ोसियों में और मुर्गे की मालकिन के बीच विवाद इस कदर बढ़ गया कि यह मामला अदालत (Court) की दहलीज पर जा पहुंचा.

पड़ोसियों की मानें तो मुर्गा रोज सुबह तेज आवाज में बांग देता है, जिससे उनकी नींद खराब हो जाती है और यहां आनेवाले पर्यटकों को भी मुर्गे के कारण परेशानी झेलनी पड़ती है. हालांकि इस मसले पर मुर्गे की मालकिन कॉरिन कहती हैं कि वो सैंड-पियरे डी-ऑलेरॉन गांव में रहते हैं और वहां ऐसा होना बहुत सामान्य सी बात है.

दरअसल, इस मुर्गे और उसकी मालकिन की मुश्किलें तब बढ़ने लगीं जब साल 2017 में उन्हें मुर्गे के कारण नोटिस मिला. उस नोटिस में मुर्गियों को घर से हटाने और पड़ोसियों से गलत व्यवहार करने की बात लिखी गई थी. हालांकि नोटिस मिलने के बाद मुर्गे की मालकिन ने उसे एक पिंजरे में रखा, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ. यह भी पढ़ें: नन्हे हाथी की मौत के बाद हाथियों के झुंड ने निकाली 'अंतिम यात्रा', वीडियो देख छलक पड़ेंगे आंसू

इसके बाद साल 2018 में मुर्गे की तेज आवाज में बांग देने से परेशान पड़ोसियों ने इस मामले को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. बताया जाता है कि इस मामले का हल निकालने और मुर्गे को बचाने के लिए यहां के मेयर ने भी काफी कोशिश की, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. अब यह समझा जा रहा है कि अदालत के जरिए ही इस मसले का कोई समाधान निकल सकता है.

Share Now

\