ईरान में एक अजीबोगरीब घटना ने लोगों को हैरान कर दिया है. यहां आसमान से मछलियाँ बरसने लगीं! जी हां, आपने सही सुना. तूफ़ान के दौरान आसमान से मछलियां गिरने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने सबको हैरान कर दिया है.
क्या है ये 'मछली बारिश'?
विशेषज्ञों का कहना है कि ये एक असामान्य घटना है, जिसे 'एनिमल रेन' या 'फ़ॉलिंग एनिमल्स' भी कहा जाता है. ऐसा तब होता है जब एक बवंडर पानी की सतह से गुज़रता है. बवंडर की ज़बरदस्त शक्ति मेंढक, केकड़े या छोटी मछलियों को ऊपर उठा लेती है और उन्हें काफ़ी ऊँचाई तक ले जाती है. फिर ये बवंडर इन समुद्री जीवों को दूर तक ले जाता है जहाँ वो बारिश के साथ गिरते हैं.
कैसा था नज़ारा?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ज़मीन पर मछलियाँ बिखरी पड़ी हैं. लोग उन्हें हैरानी से देख रहे हैं और कुछ तो उन्हें उठाकर अपने साथ भी ले जा रहे हैं. इस अद्भुत नज़ारे ने सबको आश्चर्यचकित कर दिया है.
A "fish rain" took place in #Iran: fish fell from the sky during the storm.
Specialists explain the unusual phenomenon by the fact that if a tornado passes over the surface of a body of water, it picks up frogs, crabs or small fish and raises the "catch" to a great height.
The… pic.twitter.com/59GoDYb72E
— NEXTA (@nexta_tv) May 4, 2024
क्या ये पहली बार हुआ है?
ऐसा नहीं है कि 'एनिमल रेन' की घटना पहली बार हुई है. दुनिया के कई हिस्सों में पहले भी ऐसी घटनाएँ हो चुकी हैं. कभी मेंढक बरसे हैं तो कभी मछलियाँ. ये घटनाएँ भले ही दुर्लभ हों, लेकिन ये प्रकृति की अद्भुत शक्ति का एक उदाहरण हैं.
सोशल मीडिया पर क्या है लोगों का रिएक्शन?
इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं. कुछ लोग इसे प्रकृति का चमत्कार बता रहे हैं, तो कुछ इसे जलवायु परिवर्तन का असर मान रहे हैं. कुछ लोग तो मज़ाक में कह रहे हैं कि अब तो मछली पकड़ने के लिए समुद्र में जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी, बस आसमान की तरफ़ देखना होगा!
ये घटना हमें याद दिलाती है कि प्रकृति कितनी रहस्यमयी और शक्तिशाली है. हम उसके बारे में जितना जानते हैं, उससे कहीं ज़्यादा वो हमें हैरान कर सकती है.