Bride-Groom Viral Video: दूल्हा-दुल्हन (Bride-Groom) और शादी समारोह (Wedding Ceremony) से जुड़े कई मजेदार वीडियो अक्सर सोशल मीडिया (Social Media) पर देखने को मिलते हैं. लेकिन कई बार शादी के दौरान किसी बात को लेकर दूल्हा-दुल्हन में नोंकझोंक भी हो जाती है, जो सुर्खियां बटोरने लगती हैं. इसी कड़ी में एक शादी समारोह से जुड़ा हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन के बीच अचानक से जंग छिड़ जाती है और मिठाई न खाने को लेकर दोनों के बीच जमकर थप्पड़बाजी शुरु हो जाती है. दरअसल, दूल्हा जबरन दुल्हन को मिठाई खिलाता है, लेकिन जब दुल्हन अपने दूल्हे को मिठाई खिलाती है तो वो नहीं खाता है, जिसके बाद दोनों के बीच थप्पड़ों का सिलसिला शुरु हो जाता है.
इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है, जिसमें नवविवाहित जोड़ा फोटो खिंचवाने के दौरान ही एक-दूसरे को थप्पड़ मारने लगता है. इस वीडियो के साथ लिखा हुआ है- 36 के 36 गुण मिल रहे हैं. दोनों के बीच के दंगल को देखकर लोग अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. यह भी पढ़ें: दोस्तों ने स्टेज पर कर दिया दूल्हा-दुल्हन से ऐसा भद्दा मजाक, खराब हो गए कपल के कपड़े (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
Wedding gone Wrong 👹 pic.twitter.com/cx2NohrKbz
— Tarek Fatah (@TarekFatah) October 6, 2022
इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है- शादी का सीजन चल रहा है, फोटोशूट पर ज्यादा ध्यान न दें, वरना यह महंगा साबित हो सकता है. एक तरफ जहां लोग इस वीडियो को सच मानकर तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर रहे हैं तो वहीं जब इस वीडियो की पुष्टि की गई तो पता चला कि ये वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है.