मानवता की मिसाल! बुजुर्ग स्त्री को कंधे पर बिठाकर 5 किमी पैदल चली महिला पुलिसकर्मी, भीषण गर्मी से हुई थी बेहोश (See Pic)
पुलिसकर्मियों की नेकदिली वाले कई वीडियो और तस्वीरें आपने पहले भी देखी होंगी. इसी कड़ी में एक महिला पुलिसकर्मी की दिल को छू लेने वाली एक तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वो भीषण गर्मी की चपेट में आकर बेहोश हुई बुजुर्ग महिला को अपने कंधे पर लेकर पैदल चलती हुई नजर आ रही है.
Viral Pic: खाकी वर्दी वाली पुलिस (Police) का काम जनता की सुरक्षा और उनकी सेवा करना है. कई बार पुलिसकर्मी (Police Personnel) ऐसा काम कर जाते हैं, जिसकी चर्चा दूर-दूर तक होती है और कई बार वो इंसानियत की मिसाल (Humanity) पेश करने वाले कारनामे करके लोगों के दिल जीत लेते हैं. पुलिसकर्मियों की नेकदिली वाले कई वीडियो और तस्वीरें आपने पहले भी देखी होंगी. इसी कड़ी में एक महिला पुलिसकर्मी की दिल को छू लेने वाली एक तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Pic) हो रही है, जिसमें वो भीषण गर्मी की चपेट में आकर बेहोश हुई बुजुर्ग महिला (Elderly Woman) को अपने कंधे पर लेकर पैदल चलती हुई नजर आ रही है.
मानवता की मिसाल पेश करने वाली इस तस्वीर को आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- गुजरात की एक महिला कांस्टेबल वर्षा परमार ने कच्छ में 86 वर्षीय बुजुर्ग को स्वास्थ्य में परेशानी होने के कारण पीठ पर उठाया है. तपते रण में 5 किलोमीटर तक पैदल चलकर उसे सुरक्षित घर पहुंचाया है. यह भी पढ़ें: Viral Video: चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में गिरा यात्री, महिला RPF कांस्टेबल की बदौलत बाल-बाल बची जान
देखें तस्वीर-
इस तस्वीर पर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है- वाकई में दिल को छू लेने वाली तस्वीर है, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- दिल को लुभाने वाली तस्वीर... इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक महिला पुलिसकर्मी एक बुजुर्ग महिला को अपने कंधों पर बिठाकर चल रही है. बताया जा रहा है कि करीब 5 किलोमीटर तक पैदल चलकर इस महिला पुलिसकर्मी ने बुजुर्ग महिला को उसके घर पहुंचाया.