Viral Video: चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में गिरा यात्री, महिला RPF कांस्टेबल की बदौलत बाल-बाल बची जान
महिला आरपीएफ कांस्टेबल ने बचाई जान (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: ट्रेन (Train) से सफर करने वाले यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अक्सर यह घोषणा की जाती है कि चलती ट्रेन में चढ़ने या चलती ट्रेन (Moving Train) से उतरने का प्रयास न करें, बावजूद इसके लोग अपनी जान को जोखिम में डालते हुए चलती ट्रेन में चढ़ने और उतरने की कोशिश करने से बाज नहीं आते हैं. ऐसे में कई बार संतुलन बिगड़ने के कारण वो गिर जाते हैं या फिर किसी बड़ी दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं. कुछ लोग खुशकिस्मत भी साबित होते हैं, क्योंकि कोई न कोई मसीहा बनकर उनकी जान बचा लेता है. एक ऐसा ही वीडियो तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश करते समय शख्स धड़ाम से नीचे गिर जाता है, लेकिन वहां मौजूद महिला आरपीएफ कांस्टेबल (RPF Constable) की मुस्तैदी से उसकी जान बाल-बाल बच जाती है.

इस घटना के वीडियो को दक्षिण रेलवे ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो चेन्नई एग्मोर स्टेशन का है, जहां ड्यूटी पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल यानी आरपीएफ की महिला कांस्टेबल की तत्परता से एक शख्स की जान बच जाती है. मौके पर मौजूद महिला आरपीएफ कांस्टेबल तुरंत एक्शन लेते हुए शख्स को प्लेटफॉर्म पर खींच लेती है. यह भी पढ़ें: Viral Video: परेशान ग्राहक ने ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को गधे से बांधा, शहर के चारों ओर किया परेड, देखें वीडियो

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश के दौरान ट्रेन और प्लेटफॉर्म की गैपिंग के नीचे गिरने वाला होता है, तभी वहां तैनात महिला कांस्टेबल उसे तेजी से प्लेटफॉर्म के फर्श पर खींच लेती है. इसके तुरंत बाद कुछ यात्री भी मदद के लिए आगे आते है. इस मामले में आरपीएफ के चेन्नई डिवीजन के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ए माथुरी नाम की महिला कांस्टेबल रविवार की रात को स्टेशन पर गश्त कर रही थीं, तभी एक शख्स चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश कर रहा था और फिसलकर गिर गया, जिसकी जान इस महिला आरपीएफ कांस्टेबल की मुश्तैदी की वजह से बच गई.