Fact Check: क्या अब आपके Whatsapp चैट्स पढ़ेगी सरकार? जानिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मैसेज की सच्चाई
वायरल मैसेज का स्क्रीनशॉट (Photo Credit-File Photo)

सोशल मीडिया (Social Media)  पर इन दिनों वायरल मैसेजेस की भरमार है. कई मैसेजेस में कोरोना वायरस और लॉकडाउन को लेकर फेक न्यूज फैलाई जा रही हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक अन्य मैसेज भी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार अब WhatsApp यजूर्स के चैट्स पढ़ सकेगी और किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक मैसेज भेजने की स्थिति में उन पर कड़ी कार्रवाई भी होगी. इस मैसेज में लोगों से अपील की गई है कि वे कोई भी मैसेज फॉरवर्ड करने से पहले एक बार जरुर चेक कर लें ताकि उनके खिलाफ सरकार कोई कार्रवाई न करे.

वायरल मैसेज में दावा किया गया है कि WhatsApp में तीन ब्लू टिक इस बात का संकेत है कि सरकार ने उस मैसेज को देखा है, दो ब्लू और एक रेड टिक का मतलब है कि सरकार मैसेज पर ऐक्शन ले सकती है, एक ब्लू और दो रेड टिक का मतलब है कि सरकार ने उस मैसेज को भेजने वाले पर पहले ही कार्रवाई शुरू कर दी है और तीन रेड टिक का मतलब है कि सरकार ने मैसेज भेजने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है और कोर्ट उस व्यक्ति को समन भेजेगा. यह भी पढ़ें- Fact Check: क्या WHO ने भारत में लॉकडाउन को आगे बढ़ाने के लिए जारी किया है सर्कुलर, जानें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मैसेज का सच. 

यहां देखें वायरल मैसेज-

वायरल मैसेज का स्क्रीनशॉट (File Photo)

वायरल मैसेज पूरी तरह से फेक है. इसमें कोई सत्यता नहीं है. आपको बता दें कि ऐसा ही एक फर्जी मैसेज पिछले साल भी वायरल हुआ था. यह मैसेज एक बार फिर सोशल मीडिया पर लौट आया है. उस समय भी यह महज एक अफवाह थी और इस समय भी यह महज एक अफवाह है. ऐसा कोई नियम नहीं आया है.

Fact check

Fact Check: क्या अब आपके Whatsapp चैट्स पढ़ेगी सरकार? जानिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मैसेज की सच्चाई
Claim :

केंद्र सरकार अब WhatsApp यजूर्स के चैट्स पढ़ सकेगी और किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक मैसेज भेजने की स्थिति में उन पर कड़ी कार्रवाई भी होगी.

Conclusion :

यह मैसेज फेक है. इसमें कोई सत्यता नहीं है.

Full of Trash
Clean