नई दिल्ली: सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों एक खबर खूब वायरल हो रही है. वायरल खबर में दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार 'http://medhavionline.org' वेबसाइट पर मेधावी स्कीम के तहत स्कूलों और कॉलेजों के विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप दे रही है. इस खबर में लिखा गया है, "Scholarship 2021: भारत सरकार की मेधावी स्कीम के तरहत स्कॉलरशिप पाने का मौका है. 10वीं पास से लेकर पीजी और डिप्लोमा स्टूडेंट्स भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. कुछ सवालों का जवाब देकर आप यह स्कॉलरशिप पा सकते हैं. Fact Check: ऐसे पहचाना जा सकता है 500 का असली और नकली नोट? जानें RBI का कहना क्या है.
PIB फैक्ट चेक ने इस वायरल खबर सत्यता की जांच की. PIB ने बताया कि, "यह दावा फर्जी है. PIB ने अपने फैक्ट चेक में इस दावे को पूरी तरह फर्जी बताते हुए कहा, "मेधावी स्कीम नामक यह वेबसाइट या ऐसी कोई योजना भारत सरकार द्वारा नही चलाई जा रही है."
PIB फैक्ट चेक
कई खबरों में दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार 'https://t.co/kqxXqeQxle' वेबसाइट पर मेधावी स्कीम के तहत स्कूलों और कॉलेजों के विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप दे रही है।#PIBFactCheck:यह दावा #फर्जी है।मेधावी स्कीम नामक यह वेबसाइट या ऐसी कोई योजना भारत सरकार द्वारा नही चलाई जा रही है। pic.twitter.com/Avsoc9OTJ6
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) July 6, 2021
PIB Fact Check में यह दावा फर्जी निकला है. मेधावी स्कीम जैसी सरकार की कोई योजना नहीं है. इस फर्जी खबर के झांसे में न आएं. ऐसी किसी भी स्कीम के लिए अप्लाई करने से पहले जांच कर लें कि वह सत्य है या नहीं.
बता दें कि सोशल मीडिया पर इन दिनों तरह-तरह की फेक न्यूज तेजी से फैल रही है. हम आपसे अपील करते है कि किसी भी खबर को बिना जांच-पड़ताल के सच न मानें न ही शेयर करें. किसी भी खबर या पोस्ट पर विश्वास करने से पहले उसकी प्रामाणिकता की जांच जरुर कर लें. अफवाह फैलाने वालों से सावधान रहें और फैक्ट चेक की ऐसी खबरों को दूसरों के साथ शेयर करें.
Fact check
सरकार मेधावी स्कीम के तहत स्कूलों और कॉलेजों के स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप दे रही है.
यह दावा फर्जी है. मेधावी स्कीम नामक यह वेबसाइट या ऐसी कोई योजना भारत सरकार द्वारा नही चलाई जा रही है.