Fact Check: ऐसे पहचाना जा सकता है 500 का असली और नकली नोट? जानें RBI का कहना क्या है
वायरल पोस्ट (Photo: PIB Fact Check)

Fact Check: सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों 500 के नोट को लेकर एक खबर खूब वायरल हो रही है. वायरल खबर में दावा किया जा रहा है कि 500 रुपए का वह नोट नहीं लेना चाहिए जिसमें हरी पट्टी आरबीआई गवर्नर के सिग्नेचर के पास न होकर गांधीजी की तस्वीर के पास होती है. इस मैसेज के वायरल होने के बाद कई लोग बेहद परेशान है. वह जानना चाहते हैं कि क्या वाकई ऐसा है? असली नोट की पहचान हरी पट्टी का आरबीआई गवर्नर के सिग्नेचर पास होना है? Fact Check: कोविड-19 रिलीफ प्लान के तहत 10 हजार लोगों को WHO से मिलेगा नकद इनाम, PIB से जानें वायरल मैसेज की सच्चाई.

PIB फैक्ट चेक ने इस वायरल खबर सत्यता की जांच की. PIB ने बताया कि, "यह दावा फर्जी है. PIB ने अपने फैक्ट चेक में इस दावे को पूरी तरह फर्जी और निराधार बताते हुए कहा, "भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार दोनों ही तरह के नोट मान्य होते हैं.

PIB फैक्ट चेक:

PIB Fact Check में यह दावा फर्जी निकला है. RBI के अनुसार दोनों ही तरह के नोट मान्य होते हैं. इसलिए इस फर्जी खबर के झांसे में न आएं. RBI ने स्पष्ट किया कि दोनों ही तरह के नोट असली हैं. हम आपसे अपील करते हैं कि ऐसी फर्जी सूचनाओं पर विश्वास न करें.

बता दें कि सोशल मीडिया पर इन दिनों तरह-तरह की फेक न्यूज तेजी से फैल रही है. हम आपसे अपील करते है कि किसी भी खबर को बिना जांच-पड़ताल के सच न मानें न ही शेयर करें. किसी भी खबर या पोस्ट पर विश्वास करने से पहले उसकी प्रामाणिकता की जांच जरुर कर लें. अफवाह फैलाने वालों से सावधान रहें.

Fact check

Fact Check: ऐसे पहचाना जा सकता है 500 का असली और नकली नोट? जानें RBI का कहना क्या है
Claim :

500 रुपए का वह नोट नकली है जिसमें हरी पट्टी आरबीआई गवर्नर के सिग्नेचर के पास न होकर गांधीजी की तस्वीर के पास होती है.

Conclusion :

यह दावा फर्जी है. RBI के अनुसार दोनों ही तरह के नोट मान्य होते हैं.

Full of Trash
Clean