Fact Check: कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Second Wave of Coronavirus) का प्रकोप इस महामारी की पहली लहर से कही ज्यादा घातक है. कोरोना संकट (Corona Crisis) के इस दौर में वायरस से भी ज्यादा खतरा सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली फेक खबरों (Fake News) और गलत जानकारियों (False Information) से है. दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली फेक खबरें और गलत जानकारियां लोगों में भ्रम व दहशत को बढ़ावा देती हैं. इस बीच फेसबुक के स्वामित्व वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप (WhatsApp) पर एक फेक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) की ओर से कोविड-19 राहत योजना (COVID-19 Relief Plan) के तहत 10 हजार लोगों को 50 हजार रुपए से एक लाख रुपए के बीच नकद इनाम मिलेगा. मैसेज में एक लिंक दिया गया है, जिसमें लोगों से इस फंड के लिए अपनी पात्रता जांच करने के लिए कहा जा रहा है. हालांकि यह मैसेज फेक है और लिंक पर क्लिक करने से आप फिशिंग अटैक के शिकार हो सकते हैं.
प्रेस सूचना ब्यूरो (Press Information Bureau) यानी पीआईबी द्वारा किए गए फैक्ट चेक ने पुष्टि की है कि दावा फर्जी है और डब्ल्यूएचओ द्वारा ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है. इसे व्यक्तिगत जानकारी प्राप्त करने का एक दुर्भावनापूर्ण प्रयास बताया जा रहा है. यह भी पढ़ें: Fact Check: प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता योजना 2021 के तहत 18 साल से अधिक उम्र के बेरोजगार लोगों को दिया जाएगा 3,500 रुपए का मासिक भत्ता? जानें सच्चाई
पीआईबी फैक्ट चेक का ट्वीट-
It's being claimed in a #WhatsApp message that 10,000 people will receive a cash award from @WHO under #COVID19 relief plan#PIBFactCheck: This message is #FAKE. It is a malicious attempt to get personal information.
▶️Stay vigilant
▶️Avoid clicking on unknown & unverified URLs pic.twitter.com/K88lExxMkP
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 20, 2021
पीआईबी फैक्ट चेक ने ट्वीट किया है कि वॉट्सऐप मैसेज में दावा किया जा रहा है कि कोविड-19 राहत योजना के तहत 10 हजार लोगों को डब्ल्यूएचओ से नकद पुरस्कार मिलेगा. पीआईबी फैक्ट चेक ने कहा है कि यह मैसेज फेक है. यह व्यक्तिगत जानकारी प्राप्त करने का एक दुर्भावनापूर्ण प्रयास है. यह भी पढ़ें: Fact Check: क्या 'MyGov Corona Vaccine Appt' का उपयोग करके टेलीग्राम पर कोविड-19 वैक्सीनेशन अपॉइंटमेंट बुक किया जा सकता है? PIB से जानें सच्चाई
गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के बीच बैंक डिटेल्स सहित वॉट्सऐप यूजर्स की व्यक्तिगत जानकारी चोरी करने के लिए फिशिंग हमले में बढ़ोत्तरी हुई है. इसके साथ ही इस तरह के फेक मैसेजेस में दिए गए बाहरी लिंक पर क्लिक करने से मैलवेयर आपके फोन पर हमला कर सकता है, इसलिए इस तरह के किसी भी संदेश पर भरोसा करने से पहले उसकी सत्यता और प्रामाणिकता की जांच कर लें.
Fact check
कोविड-19 राहत योजना के तहत विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से 10,000 लोगों को नकद इनाम दिया जाएगा.
पीआईबी द्वारा किए गए फैक्ट चेक ने पुष्टि की है कि यह दावा फेक है और डब्ल्यूएचओ द्वारा ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है.