Fact Check: महात्मा गांधी बेरोजगार योजना के तहत केंद्र सरकार लोगों को देगी रोजगार? सोशल मीडिया पर वायरल इस खबर की जानें सच्चाई
व्हाट्सऐप और कई सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है. इस पोस्ट में दावा किया गया है कि,'बढ़ते बेरोजगार को देखते हुए महात्मा गांधी जी कि जयंती पर केंद्र सरकार बेरोजगारों को घर बैठे रोजगार प्रदान करेगी.
व्हाट्सऐप और कई सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है. इस पोस्ट में दावा किया गया है कि,'बढ़ते बेरोजगार को देखते हुए महात्मा गांधी जी कि जयंती पर केंद्र सरकार बेरोजगारों को घर बैठे रोजगार प्रदान करेगी. इस पोस्ट के अनुसार जिनके पास स्मार्ट फोन है वो इस योजना के तहत घर बैठे 2 से 3 घंटे काम करके रोजाना 1 हजार से 2 हजार कमा सकते हैं. वायरल पोस्ट पर आवेदन के लिए एक लिंक भी दी गई है. इस पर जोइनिंग की आखिरी डेट 10 अक्टूबर दी गई है. यह भी पढ़ें: Fact Check: बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत केंद्र सरकार दे रही 2 लाख रुपये? जानिए इस फॉर्म की सच्चाई
इस वायरल खबर की जब पीआईबी ने फैक्ट चेक तो यह खबर फर्जी निकली. पीआईबी ने पोस्ट के जरिए बताया कि केंद्र सरकार द्वारा महात्मा गांधी बेरोजगार योजना नहीं चलाई जा रही हैं. वायरल हो रही खबर फर्जी है, इस पर ध्यान न दें. यह भी पढ़ें: Fact Check: केंद्र सरकार ने वापस ले लिया है DA कटौती की फैसला? PIB फैक्ट चेक से जानें सच्चाई
देखें पोस्ट:
कोरोनावायरस महामारी के दौरान फर्जी खबर जंगल की आग की तरह फैल रही है, जिससे लोगों में दहशत फैल रही है. डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर वायरल की जा रही फ़र्ज़ी सूचनाओं के तथ्य जांच कर सरकार ने फर्जी ख़बरों के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए कई पहल की है. फर्जी खबरों पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने लोगों से ऐसी गलत सूचनाओं पर विश्वास न करने का आग्रह किया है.