Fact Check: भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Second Wave of Coronavirus) घातक होती जा रही है. संक्रमण की चपेट में आने वाले अधिकांश मरीज ऑक्सीजन (Oxygen) की कमी से जूझते दिख रहे हैं. यहां तक कि ऑक्सीजन की किल्लत के कारण दम तोड़ने वाले मरीजों की तादात में लगातार इजाफा हो रहा है. इस बीच कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ आजीवन सुरक्षा प्रदान करने का दावा करने वाला एक सात-बिंदु व्यायाम (Seven Point Exercise) वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में ग्वालियर (Gwalior) के मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा (Dr. Manish Sharma) कहते हैं कि मेरा नाम डॉ. मनीष शर्मा है. मैं सीएमएचओ ग्वालियर से हूं. मैं हर किसी से इन सातों एक्सरसाइज का अभ्यास करने का अनुरोध करता हूं, जो हमारी प्रतिरक्षा को बढ़ावा देगा और हमारे शरीर को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए तैयार करेगा.
अगर आप इन सातों एक्सरसाइज का अभ्यास करते हैं तो आपको जीवन में कभी भी कोरोना वायरस संक्रमण नहीं होगा. ये एक्सरसाइज बेहद आसान हैं और हर एक्सरसाइज का अभ्यास 30 सेकेंड तक किया जाना चाहिए. इसके बाद वीडियो में वो अपने हाथों से सात अलग-अलग एक्सरसाइज करके दिखाते हैं. आखिर में वो कहते हैं कि कोरोना से बचने के लिए ये एक्सराइज कहीं भी, कभी भी किया जा सकता है. एक फेसबुक यूजर ने इस वीडियो को हिंदी कैप्शन के साथ शेयर किया है, जिसमें लिखा है- अब कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है. सिर्फ 30 सेकेंड में सीएमएचओ ग्वालियर डॉ. मनीष शर्मा द्वारा बताए गए सात एक्सरसाइज करें. यह भी पढ़ें: Fact Check: नाक में नींबू का रस डालने से तुरंत खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस? PIB से जानें वायरल वीडियो में किए जा रहे दावे की सच्चाई
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, फैक्ट चेक में पाया गया है कि वायरल वीडियो में किए जा रहे दावे का कोई वैज्ञानिक प्रमाण मौजूद नहीं है. मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने वीडियो को असत्यापित और भ्रामक भी कहा है. इंडिया टुडे का कहना है कि वीडियो सबसे पहले पिछले साल अक्टूबर में वायरल हुआ था, जिसके बाद मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने डॉ. शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. नोटिस में यह उल्लेख किया गया था कि वीडियो में दी गई जानकारी असत्यापित और भ्रामक है. वीडियो में बताए गए एक्सरसाइज भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद यानी आईसीएमआर और राज्य सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार नहीं था. यह भी पढ़ें: Fact Check: अस्पताल में कोविड-19 मरीजों को मौत के घाट उतारने का दावा करने वाला वीडियो वायरल, कर्नाटक पुलिस ने बताई खबर की सच्चाई
वीडियो के वायरल होने के बाद डॉ. शर्मा ने कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महामारी से लड़ने के लिए मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और हाथों की नियमित सफाई पर जोर देते हुए एक नया वीडियो शेयर किया था. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, दुनियाभर के वैज्ञानिक कोविड-19 के लिए उपचार विकसित करने के लिए काम कर रहे हैं. भारत ने अब तक कोवैक्सीन, कोविशील्ड और स्पुतनिक वी वैक्सीन के लिए आपातकालीन स्वीकृति दी है.
Fact check
सात खास एक्सरसाइज करने से कोरोना वायरस के खिलाफ सुरक्षा मिलती है
इस दावे का कोई वैज्ञानिक प्रमाण मौजूद नहीं है. वीडियो असत्यापित और भ्रामक है.