कोरोना (Coronavirus) संकट के बीच आज कल सोशल मीडिया विशेष रूप से ट्विटर पर कई फर्जी जानकारियां वायरल हो रही हैं. ऐसे ही एक पोस्ट में दावा किया गया है कि यूके के एक्सेलसियर लंदन होटल (Excelsior London Hotel) के एक कमरे में सात पुरुषों के साथ कतर (Qatar) की राजकुमारी आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गयी है. इसकी पुष्टी करने के लिए एक समाचार लेख के साथ तस्वीर भी साझा की गई है.
ट्विटर यूजर्स ने एक समाचार लेख को पोस्ट किया है जिसका शीर्षक "7 पुरुषों के साथ पकड़ी गई कतर की राजकुमारी!" है. इस लेख में दी गई महिला को कतर की राजकुमारी शेख सलवा (Sheikha Salwa) बताया जा रहा है. एक ट्विटर यूजर ने इस फर्जी पोस्ट के साथ लिखा "कतर की राजकुमारी सात पुरुषों के साथ पकड़ी गई. ग्लैड इस्लामिक महिलाएं उठ गई हैं और अपने जन्मसिद्ध अधिकार का इस्तेमाल कर रही हैं? मुझे लगता है कि यह शायद सदियों से महिलाओं को दबाने और उन्हें पुरुषों से नीचा दिखाने की पुरानी परंपरा के कारण हुआ है!” Fact Check: कोरोना के कारण इटली की सड़कों पर क्या सच में फेंकें गए पैसे, जानिए वायरल तस्वीरों की हकीकत
Qatari princess caught is Orgy with 7 men ! Glad Islamic women are waking up and exercising their birth rights, I guess? Probably it’s because of the centuries old tradition of suppressing women and addressing them inferior to men! Out burst seems quite evident. pic.twitter.com/2c2cAzPmvh
— SARAH - काली दासी (@sarahkalidasi) April 22, 2020
WTH @LadyVelvet_HFQ
Princess caught in orgy with 7 men. #Hinduphobia_In_Islam pic.twitter.com/SvBlHUayYZ
— koutilya (@dot_dot35) April 22, 2020
लेटेस्टली की फैक्ट चेक टीम ने पाया कि कतर की राजकुमारी को लेकर किए गए सारे दावे गलत हैं. वायरल पोस्ट साल 2016 की है. जबकि तस्वीर में दिख रही महिला आलिया अल मज्रुवी (Alia Al Mazrouei) है, जो दुबई (Dubai) स्थित अल मजरु होल्डिंग्स (Al Mazrui Holdings) की मुख्य परिचालन अधिकारी हैं. ना कि कतर की राजकुमारी शेखा सलवा है.
Al ArabyTv Network के पत्रकार ने भी किया सच का खुलासा-
This Lady is Alia Al Mazroui, COO of #Dubai based AlMazrui Holdings and profiled by #Forbes,& not named Salwa #Qatar pic.twitter.com/wNDGPL68Rb
— Ahmad M. Yassine (@Lobnene_Blog) August 27, 2016
ABP News ने भी सच से उठाया पर्दा-
इसके अलावा इस फर्जी दावे को सच साबित करने के लिए फाइनेंशियल टाइम्स (Financial Times) का सहारा लिया गया है. जबकि हकीकत में फाइनेंशियल टाइम्स ने कभी ऐसी कोई खबर की ही नहीं है. न्यूज़पेपर के रिकॉर्ड में कतर की राजकुमारी के सेक्स स्कैंडल का कही कोई जिक्र नहीं है. यह पूरी तरह से मनगढ़ंत कहानी बनाई गई है.