Fact Check: ठाणे के बालकुम में ढहा मेट्रो पिलर? 2018 के वाराणसी फ्लाईओवर हादसे का वीडियो गलत दावे के साथ हुआ वायरल

दावा किया जा रहा है कि थाने के बालकुम में एक मेट्रो पिलर ढह गया, और कई वाहन मलबे के नीचे दब गए. इस खबर के साथ एक वीडियो भी शेयर किया गया है.

वाराणसी फ्लाईओवर हादसे का वीडियो (Photo: Twitter)

मुंबई: सोशल मीडिया पर फेक न्यूज तेजी से वायरल होती हैं. ये फर्जी खबरें आम लोगों में दहशत पैदा करती हैं. ऐसी ही एक फर्जी खबर जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही है उसमें दावा किया जा रहा है कि थाने के बालकुम में एक मेट्रो पिलर ढह गया, और कई वाहन मलबे के नीचे दब गए. इस खबर के साथ एक वीडियो भी शेयर किया गया है. वीडियो में एक पिलर के नीचे कई वाहन दबे हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर थाने के बालकुम का बताकर खूब शेयर किया जा रहा है.

इस वीडियो की सच्चाई यह है कि यह थाने का नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी का है. वाराणसी में एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर ढहने की घटना का यह वीडियो है. वीडियो में देखा जा सकता है कि फ्लाईओवर का एक बड़ा स्लैप सड़क पर खड़े वाहनों पर गिर गया. यह ओरिजनल वीडियो YouTube पर उपलब्ध है. इसे मई 2018 में अपलोड किया गया था. Fact Check: 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान के तहत क्या सरकार 2100 रुपये में दे रही है नौकरी, लैपटॉप, प्रिंटर और मोबाइल? PIB से जानें सच्चाई.

गलत दावे के साथ वीडियो हुआ वायरल:

ठाणे नहीं वाराणसी का है वीडियो:

कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने यह भी दावा किया कि यह हैदराबाद में निर्माणाधीन बालानगर-जीदमेटला फ्लाईओवर ढहने का वीडियो था. हालांकि, तेलंगाना पुलिस और हैदराबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी ने ऐसी किसी भी घटना की खबरों का खंडन किया.

बता दें कि यह दुखद घटना 16 मई, 2018 को हुई थी. वाराणसी छावनी रेलवे स्टेशन के पास निर्माणाधीन पुल ढह गया था था. इस हादसे में कुल 18 लोगों की जान चली गई थी. कई अन्य घायल हुए थे.

Fact check

Claim

दावा किया जा रहा है कि थाने के बालकुम में एक मेट्रो पिलर ढह गया, और कई वाहन मलबे के नीचे दब गए.

Conclusion

वायरल वीडियो थाने का नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी का है. वाराणसी में एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर ढहने की घटना का यह वीडियो है.

Full of Trash
Clean
Share Now

संबंधित खबरें

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Scorecard: गुजरात जायंट्स ने यूपी वारियर्स को 10 रनों से हराया, धमाकेदार जीत के साथ टूर्नामेंट में किया आगाज; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

MI-W vs DC-W WPL 2026 Match Prediction: नवी मुंबई में आज मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Preview: आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम दिल्ली कैपिटल्स महिला के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\