Fact Check: IAF C17 ने अफगानिस्तान से 800 भारतीयों को किया एयरलिफ्ट? जानें वायरल हो रही तस्वीर की सच्चाई

अफगानिस्तान से भारतीयों को एक विमान से एयरलिफ्ट करने का दावा करने वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. तस्वीर में एक विमान के भीतर लोग खचाखच भरे हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ दावा किया गया है कि भारतीय वायुसेना ने काबुल से 800 भारतीयों को बचाया गया है, जहां तालिबान ने सत्ता हासिल की है.

काबुल से भारतीय को एयरलिफ्ट करने के दावे के साथ फेक तस्वीर वायरल (Photo Credits: Twitter)

Fact Check: अफगानिस्तान (Afghanistan) से भारतीयों को एक विमान से एयरलिफ्ट करने का दावा करने वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. तस्वीर में एक विमान के भीतर लोग खचाखच भरे हुए दिखाई दे रहे हैं. ट्विटर पर कई यूजर्स द्वारा व्यापक तौर पर इस तस्वीर को शेयर किया जा रहा है, जिसमें एक भीड़भाड़ वाले विमान को दिखाया गया है. इसके साथ दावा किया गया है कि भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने काबुल से 800 भारतीयों को बचाया गया है, जहां तालिबान (Taliban) ने सत्ता हासिल की है. लेटेस्टली फैक्ट चेक टीम द्वारा की गई एक खोज में पाया गया कि तस्वीर IAF C17 के होने का दावा करने वाली तस्वीर मूल रूप से 2013 में टाइफून हैयान (typhoon Haiyan) से फिलिपिनियन निवासियों (Phllippinian Residents) को बचाने वाले अमेरिकी वायु सेना के विमान की है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही तस्वीर में दावा किया जा रहा है कि काबुल से एक विमान में निकाले गए भारतीयों की तस्वीर फर्जी है. वायरल तस्वीर पुरानी है और 22 नवंबर 2013 की है, जिसमें फिलीपींस में टैक्लोबन निवासी, जो टाइफून हैयान (Typhoon Haiyan) से विस्थापित हुए थे, ताकलोबन से प्रस्थान करने से पहले ऑपरेशन दमयान (Operation Damayan) के दौरान सी-17 ग्लोबमास्टर विमान (Globemaster Aircraft) के कार्गो होल्ड को भर दिया गया था.

फेक जानकारी को शेयर करते हुए एक ट्विटर यूजर ने कहा- IAF C17 ने काबुल हवाई अड्डे से 800 भारतीयों को एयरलिफ्ट किया. इससे पहले रिकॉर्ड 670 पर था. एक अन्य यूजर ने कहा- भारतीय वायु सेना ने अफगानिस्तान से भारतीयों को बचाया. IAF C 17 को 800 लोगों के साथ एयरलिफ्ट किया गया..शायद एक रिकॉर्ड".

देखें ट्वीट-

जानें सच्चाई

अफगानिस्तान में अराजकता के बीच भारत ने मंगलवार को तालिबान के अधिग्रहण के बाद अराजकता के बीच अफगानिस्तान के राजनयिकों सहित 150 से अधिक नागरिकों को सुरक्षित निकाल लिया. आईएएफ का सी-17 ग्लोबमास्टर विमान काबुल हवाई अड्डे से उड़ान भरकर गुजरात के जामनगर एयरबेस पर उतरा. इससे पहले सी-17 ग्लोबमास्टर विमान ने रविवार को करीब 180 भारतीयों को निकाला था.

Fact check

Claim

IAF C17 विमान ने अफगानिस्तान के काबुल से 800 लोगों को एयरलिफ्ट कर रिकॉर्ड बनाया.

Conclusion

तस्वीर में IAF C17 की नकली तस्वीर मूल रूप से 2013 में टाइफून हैयान से फिलिपिनियन निवासियों को बचाने वाले अमेरिकी वायुसेना के विमान की तस्वीर है.

Full of Trash
Clean
Share Now

संबंधित खबरें

AFG vs BAN 3rd ODI 2024 Scorecard: अफ़गानिस्तान ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर 2-1 से सीरीज पर किया कब्ज़ा, रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने जड़ा शतक, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

AFG vs BAN 3rd ODI 2024 Scorecard: बांग्लादेश ने अफ़गानिस्तान को दिया 245 रनों का टारगेट, शतक से चुके महमूदुल्लाह, अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने झटके 4 विकेट, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

Bangladesh Squad For Test Series vs West Indies: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले बांग्लादेश को लगा तगड़ा झटका, नजमुल हुसैन शांतो के साथ यह धाकड़ बल्लेबाज भी हुए बाहर

AFG vs BAN 3rd ODI 2024 Live Toss Updates: बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का किया फैसला, अफ़ग़ानिस्तान पहले करेगी गेंदबाजी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

\