Fact Check: केंद्र सरकार देश के लाखों यूजर्स को फ्री इंटरनेट देने जा रही है. यह सुनकर आप जरूर खुश हो गए होंगे. दरअसल सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार 3 महीने के लिए 100 मिलियन उपयोगकर्ताओं को मुफ्त इंटरनेट सुविधा प्रदान कर रही है. दरअसल, व्हाट्सऐप (whatsapp) पर फ्री इंटरनेट वाला मैसेज खूब वायरल हो रहा है. लोग इसे शेयर कर रहे हैं. Fact Check: वैक्सीन लगी बांह में बिजली का करंट? जल जाता है बल्ब! जानें वायरल वीडियो का सच.
व्हाट्सऐप (whatsapp) मैसेज में दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार 3 महीने के लिए 100 मिलियन उपयोगकर्ताओं को मुफ्त इंटरनेट सुविधा प्रदान कर रही है. Whatsapp मैसेज में कहा गया है कि बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई के लिए भारत सरकार द्वारा सभी भारतीय यूजर्स को 3 महीने का रिचार्ज फ्री में दिया जा रहा है.
PIB फैक्ट चेक का ट्वीट
धोखाधड़ी से सावधान!#WhatsApp मैसेज में दावा किया गया है कि भारत सरकार 3 महीने के लिए 100 मिलियन उपयोगकर्ताओं को मुफ्त इंटरनेट सुविधा प्रदान कर रही है।