Fact Check: एक ओर भारत में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) तेजी से अपने पैर पसार रहा है तो वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर कोविड-19 (COVID-19) को लेकर कई फर्जी खबरें वायरल हो रही हैं. इस बीच वॉट्सऐप पर एक खबर वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) (Reserve Bank of India- RBI) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन (Raghuram Rajan) ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) (International Monetary Fund) वेबिमार की अध्यक्षता की थी. इस मैसेज का स्क्रीनशॉट ट्विटर और फेसबुक पर भी वायरल हो रहा है. इस वायरल मैसेज में दावा किया गया है कि भारत कोरोना वायरस के प्रकोप को दबाने में कामयाब रहा है और देश इस महामारी से बच सकता है.
हालांकि आरबीआई के पूर्व गवर्नर ने इस वॉट्सऐप वायरल मैसेज का खंडन किया है. राजन ने अपने लिंकडिन (Linkdin) पोस्ट में कहा किआईएमफ (IMF) सत्र के एक वेबिनार, जिसकी मैं अध्यक्षता करने वाला था, उससे संबंधित संदेश वॉट्सऐप समूहों के बीच घूम रहा है. उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि मैंने ऐसे किसी वेबिनार में हिस्सा नहीं लिया है. उन्होंने आगे कहा कि मैं फर्जी खबरों के युग में डरता हूं, क्योंकि ऐसी हर घटना पर प्रतिक्रिया देना कठिन है. मैं केवल यह कह सकता हूं कि मैं इस साइट पर अपने सभी प्रासंगिक सार्वजनिक बयान पोस्ट करता हूं.
रघुराम राजन की लिंकडिन पोस्ट
वायरल मैसेज का स्क्रीनशॉट
A fake post is circulating on social media with a list of key takeaways from a webinar from an IMF session addressed by Raghuram Rajan.
In a LinkedIn post, Raghuram Rajan mentioned that “I have not participated in any such webinar.”https://t.co/1p1zRJLvS8#FakeNews pic.twitter.com/uDlBu2XOm1
— Shiva Kintali (@kintali) April 21, 2020
फेसबुक वायरल मैसेज
एक अन्य लिंकडिन पोस्ट में राजन ने केंद्र को चेतावनी दी कि कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण नॉन परफॉर्मिंग एसेट (non-performing assets) बढ़ सकते हैं. उन्होंने सरकार से स्वास्थ्य आपातकाल के दौरान गरीबों पर अधिक खर्च करने के लिए भी कहा. इसके साथ पूर्व आरबीआई गवर्नर ने कोविड-19 के टेस्ट बढ़ाने पर भी जोर दिया. यह भी पढ़ें: Fact Check: लॉकडाउन के कारण रेल मंत्रालय करेगा 13 लाख कर्मचारियों की सैलरी में कटौती? जानें सच्चाई
गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,984 हो गई है. इसके साथ ही मरने वालों की तादात बढ़कर 640 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब भी 15,000 से ज्यादा सक्रिय मामले हैं. देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र अव्वल है, जहां 5 हजार से भी ज्यादा लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है.
Fact check
वायरल वॉट्सऐप मैसेज में दावा किया जा रहा है कि आरबीआई के पूर्व गर्वनर रघुराम राजन ने आईएमएफ वेबिनार सत्र की अध्यक्षता की.
यह वॉट्सऐप वायरस मैसेज फेक है. रघुराम राजन ने आईएमएफ के वेबिनार की अध्यक्षता नहीं की.