Fact Check: क्या AAP ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के मद्देनजर दिव्यांग की जगह हट्टे-कट्टे शख्स को दिया कंबल? जानिए क्या है इस मैजिक कंबल के पीछे की सच्चाई
ट्विटर और फेसबुक पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी ने दिव्यांग या दिव्यांग होने का दिखावा करने वाले शख्स को मैजिक कंबल बांटा. हैरत की बात तो यह है कि कंबल लेने के बाद वो दिव्यांग शख्स अपनी व्हीलचेयर से उठकर चलने लगा.
Fact Check: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 (Delhi Assembly Elections 2020) में महज एक हफ्ते का समय बचा है. इस चुनावी जंग में जीत का परचम लहराने के लिए सभी पार्टियां मतदाताओं (Voters) को लुभाने की हर मुमकिन कोशिश कर रही हैं. वहीं सोशल मीडिया (Social Media) पर ऐसे वीडियोज की भरमार है जिन्हें लेकर एक पार्टी या दूसरी पार्टी से जुड़े होने का दावा किया जा रहा है. इसी कड़ी में ट्विटर (Twitter) और फेसबुक (Facebook) पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने दिव्यांग (दिव्यांग होने का दिखावा करने वाले शख्स) को मैजिक कंबल वितरित किया. इस कंबल को मैजिक कंबल इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि कंबल मिलते ही यह शख्स अपनी व्हीलचेयर से उठकर चलने लगा. भले ही इस वीडियों के आम आदमी पार्टी से जुड़े होने का दावा किया जा रहा है, लेकिन इसके पीछे की सच्चाई कुछ और ही है.
वीडियो में व्हीलचेयर पर बैठे एक दिव्यांग को जादुई कंबल दिया जा रहा है, कंबल मिलते ही ये हट्टा-कट्टा दिव्यांग उठकर चलना शुरू कर देता है. हालांकि कंबल लेते समय यह शख्स व्हीलचेयर पर बैठा दिख रहा है और खुद को रमेश सिंह बता रहा है. जादुई कंबल पाने के बाद वो रवि नाम के एक व्यक्ति को धन्यवाद देता है, जिसने उसे कंबल दिया है. कैमरे के सामने यह बयान देने के बाद वो खड़ा होता है और चलने लगता है.
देखें मैजिक कंबल का वीडियो-
देखें इसी तरह का एक और वीडियो-
गौरतलब है कि इस वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आप ने मैजिक कंबल वितरित किए, जबकि इस वीडियो की सच्चाई को लेकर समाचार पोर्टल क्विंट ने बताया है कि यह वीडियो दिल्ली का नहीं है, बल्कि उत्तर प्रदेश स्थित बिजनौर के स्योहारा क्षेत्र का है. यह वीडियो क्लिप 'अभी तक' नाम के एक स्थानीय समाचार चैनल का है, जिसका आम आदमी पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है.