
Fact Check: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि एक महिला अपने मृत पति की छाती पर पैर रखकर उसे कुचल रही है. वीडियो में एक महिला को बिस्तर पर लेटे हुए एक आदमी के ऊपर खड़े दिखाया गया है. इसके ऊपर एक भावुक और भड़काऊ संदेश लिखा है, "इस हैवान औरत ने जिंदा रहते हुए ऐसा क्या किया होगा कि मरने के बाद भी अपने पति को पैरों से कुचल रही है."
इस वीडियो को देखकर लोग भावुक और गुस्से में हैं, लेकिन असली सवाल यह है कि क्या यह वीडियो सच है? हमने इसकी पड़ताल की और जो सामने आया वह काफी चौंकाने वाला है.
ये भी पढें: Fact Check: 65 साल की नानी ने 21 साल के नाती से की शादी? जानें वायरल दावे की असली सच्चाई
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का सच क्या है?
View this post on Instagram
क्या है वीडियो की सच्चाई?
वीडियो की पड़ताल के दौरान, किसी भी विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट या मीडिया पोर्टल पर इस घटना से जुड़ी कोई खबर नहीं मिली. न ही किसी पुलिस रिपोर्ट या आधिकारिक बयान में इसका जिक्र है. यह स्पष्ट करता है कि यह वीडियो या तो एडिट किया गया है या फिर किसी और संदर्भ का है, जिसे गलत ढंग से पेश किया जा रहा है.
रिवर्स इमेज सर्च का क्या निकला?
वीडियो से ली गई छवि को रिवर्स इमेज सर्च में डाला गया, लेकिन इससे भी कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई. कुछ सोशल मीडिया पोस्ट जरूर मिले, जिनमें दावा किया गया कि महिला ने पति के शव पर कूदकर उसे कुचला, लेकिन इन पोस्ट में भी कोई प्रमाण या भरोसेमंद स्रोत नहीं था.
सोशल मीडिया पर अफवाहों का खेल
एक्स (पूर्व में ट्विटर) और इंस्टाग्राम पर कई यूजर्स ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी, लेकिन अधिकतर पोस्ट भावनात्मक और बिना तथ्यों के थे. किसी ने लिखा, "पत्नी ने बेरहमी से पति की जान ली," तो किसी ने कहा, "ये तो इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला है." लेकिन इन दावों के साथ कोई सबूत नहीं दिया गया.
न कोई एफआईआर, न कोई न्यूज रिपोर्ट
भारत की बड़ी फैक्ट-चेकिंग वेबसाइट्स जैसे Alt News, Boom Live, या DFRAC ने भी इस वीडियो की पुष्टि नहीं की है. इसका मतलब है कि यह सिर्फ एक वायरल वीडियो है, जिसके पीछे कोई ठोस आधार नहीं है.
यह वायरल वीडियो अब तक किसी भी विश्वसनीय स्रोत द्वारा पुष्टि नहीं किया गया है. इसमें दिखाई गई घटना असली है या नहीं, इसका कोई प्रमाण नहीं है. इसलिए इसे शेयर करने से पहले सोचें और फैक्ट-चेक जरूर करें.
क्यों जरूरी है फैक्ट चेक करना?
सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो भावनाओं को भड़काते हैं और गलत जानकारी फैलाते हैं. ऐसे वीडियो अक्सर किसी फिल्म का हिस्सा होते हैं, एक्टिंग वाले होते हैं या फिर पुराने संदर्भ में शूट किए गए होते हैं. बिना जांच-पड़ताल के इन्हें शेयर करना समाज में भ्रम और नफरत फैलाने का काम करता है.