Fact Check: रिटायर लोगों के पेंशन में 20 फीसदी की कटौती करेगी केंद्र सरकार? PIB ने बताई सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस खबर की सच्चाई
सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है भारत सरकार सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों के पेशन में 20 फीसदी की कटौती करने की योजना बना रही है. इस खबर को वित्त मंत्रालय और पीआईबी ने फर्जी व निराधार बताया है. सच तो यह है कि पेंशन में कोई कटौती नहीं होगी.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) संकट के बीच केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा पेंशन (Pension) कटौती की खबरों ने रिटायर लोगों के मन में दहशत पैदा कर दी है. एक ओर जहां भारत कोविड-19 महामारी (COVID-19 Pandemic) से लड़ रहा है तो वहीं संकट की इस घड़ी में फेसबुक, वॉट्सऐप सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों को गुमराह करने वाले फर्जी खबरों (Fake News) और वायरल पोस्ट (Viral Post) की भरमार लगी है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है भारत सरकार सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों (Government Employees) के पेंशन में 20 फीसदी की कटौती करने की योजना बना रही है. इस खबर को सोशल मीडिया पर व्यापक तौर पर शेयर किया जा रहा है.
इस वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि कोरोना वायरस प्रकोप के मद्देनजर केंद्र सरकार के रिटायर कर्मचारियों को 20 फीसदी कम पेंशन मिलेगा यानी कि रिटायर लोगों के पेंशन में 20 प्रतिशत की कटौती की जाएगी. हालांकि पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Facr Check) ने इस दावे को खारिज करते हुए इसे फर्जी और निराधार बताया है. पीआईबी फैक्ट चेक के अनुसार पेंशन में कटौती की केंद्र सरकार ने कोई घोषणा नहीं की है.
पीआईबी फैक्ट चेक
बता दें कि इस तरह के खबर के वायरल होने के बाद रविवार को वित्त मंत्रालय ने आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन में कोई कटौती नहीं की जाएगी. यह भी पढ़ें: Fact Check: क्या पीएम मोदी ने लॉकडाउन के बीच हर व्यक्ति के खाते में 15,000 रुपए जमा करने का किया था वादा? PIB फैक्ट चेक ने बताई इस खबर की सच्चाई
वित्त मंत्रालय की ट्वीट
वित्त मंत्रालय ने भी ट्वीट कर कहा कि केंद्र सरकार के पेंशन में 20 फीसदी की कटौती की खबर झूठी है. मंत्रालय की ओर से इस खबर को खारिज करते हुए कहा गया है कि पेंशन में कोई कटौती नहीं की जाएगी. इसके साथ ही यह स्पष्ट किया है कि सैलरी और पेंशन सरकारी प्रबंधन निर्देशों में प्रभावित नहीं होंगे.
Fact check
केंद्र सरकार के सभी रिटायर लोगों के पेंशन में 20 फीसदी की कटौती की जाएगी.
इस खबर को वित्त मंत्रालय और पीआईबी ने फर्जी व निराधार बताया है. पेंशन में कोई कटौती नहीं होगी.