Fact Check: केंद्र सरकार हर कोविड-19 मरीज के लिए नगर निगमों को दे रही है 1.5 लाख रुपए? PIB से जानें इस वायरल खबर की सच्चाई

वॉट्सऐप पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि केंद्र नगर निगमों को प्रत्येक कोविड-19 मरीज के लिए 1.5 लाख रुपए प्रदान कर रहा है. इस वायरल मैसेज में दावा किया गया है कि केंद्र से वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिए नागरिक निकाय कोरोना वायरस मामलों में बढ़ोत्तरी दिखा रहे हैं. पीआईबी फैक्ट चेक ने इस खबर को फेक बताया है, क्योंकि ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है.

केंद्र सरकार हर कोविड-19 मरीज के लिए नगर निगमों को दे रही है 1.5 लाख रुपए (Photo Credits: PIB Fact Check)

Fact Check: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) से पूरा देश एकजुट होकर लड़ रहा है और इस संकट की घड़ी में सोशल मीडिया पर लोगों को भ्रमित करने के लिए लगातार फेक खबरें (Fake News) और गलत जानकारियां (Fake Information) प्रसारित की जा रही हैं. इसी कड़ी में वॉट्सऐप पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि केंद्र नगर निगमों को प्रत्येक कोविड-19 मरीज (COVID-19 Patients) के लिए 1.5 लाख रुपए प्रदान कर रहा है. इस वायरल मैसेज में दावा किया गया है कि केंद्र से वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिए नागरिक निकाय कोरोना वायरस मामलों में बढ़ोत्तरी दिखा रहे हैं. यह आरोप लगाया गया है कि केंद्र से 1.5 लाख रुपए प्रति रोगी पर प्राप्त करने के लिए नगरपालिका निकाय द्वारा सर्दी या बुखार से पीड़ित लोगों को भी कोविड-19 पॉजिटिव बताया जा रहा है. हालांकि पीआईबी फेक्ट चेक (PIB Fact Check) ने इस पोस्ट को फेक बताया है.

वायरल मैसेज में कहा गया है कि केंद्र सरकार ने नगर निगमों को प्रति कोविड-19 रोगी के लिए 1.5 लाख रुपए देने की घोषणा की है, इसलिए लोगों से अनुरोध किया जाता है कि वे सतर्क रहें, क्योंकि नागरिक निकाय और निजी डॉक्टर सामान्य बुखार, सुर्दी या खांसी वाले व्यक्ति को भी कोविड-19 पॉजिटिव घोषित कर रहे हैं. इस वॉट्सऐप वायरल मैसेज को लेकर पीआईबी फैक्ट चेक ने एक स्पष्टीकरण जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि पोस्ट में किए गए दावे फेक हैं और केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है. यह भी पढ़ें: Metro Line Collapsed Near Phoenix Mall in Lower Parel: मुंबई के लोअर परेल में फीनिक्स मॉल के पास ढही मेट्रो लाईन? इस दावे के साथ वायरल हो रही है गुरुग्राम की तस्वीर, जानें सच्चाई

फेक वॉट्सऐप वायरल मैसेज

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म विशेष रूप से कोरोना वायरस महामारी और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में फेक न्यूज और फेक जानकारियों से भरे पड़े हैं. जालसाज अक्सर लोगों को लुभावने संदेश भेजते हैं और उन्हें धोखाधड़ी का शिकार बनाते हैं. लेटेस्टली अपने पाठकों को सलाह देता है कि वह वॉट्सऐप या फेसबुक और ट्विटर पर वायरल हो रही ऐसी किसी भी चीज पर भरोसा न करें. सरकारी स्कीम से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए कृपया प्रेस सूचना ब्यूरो के साथ बने रहें.

Fact check

Claim

केंद्र सरकार हर कोविड-19 मरीज के लिए नगर निगमों को 1.5 लाख रुपए दे रही है.

Conclusion

पीआईबी फेक्ट चेक ने इस पोस्ट को फेक बताया है, क्योंकि केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है.

Full of Trash
Clean
Share Now

\