Fact Check: Coronavirus Lockdown के बीच महाराष्ट्र में खुली रहेंगी शराब की दुकानें ? जानें वायरल तस्वीर का सच
कोरोना वायरस को लेकर आ रही तरह-तरह की जानकारियों के बीच एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें लिखा है कि लॉकडाउन के दौरान भी महाराष्ट्र में शराब की दुकानें खुली रहेंगी. जानें क्या है इस खबर की सच्चाई...
कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के बीच भारत (India) फिलहाल 21 दिन के लिए लॉकडाउन (Lockdown) है. इसमें बिना किसी ज़रूरी काम के कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर नहीं निकल सकता. COVID-19 के संक्रमण को रोकने के लिए यह कदम उठाना बहुत ज़रूरी था. अपने घरों में बैठे लोग कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारियों के लिए सोशल मीडिया पर काफी हद तक निर्भर हैं, लेकिन सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है जो लोगों को गुमराह करती है. सोशल मीडिया पर कई फेक न्यूज़, तस्वीरें और वीडियो आते हैं, जो लोगों तक गलत जानकारियां पहुंचाते हैं. ऐसी ही एक तस्वीर व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर पर वायरल हो रही है. वायरल तस्वीर में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray) हैं और इस पोस्ट में लिखा है कि लॉकडाउन के दौरान महाराष्ट्र में शराब की दुकानें खुली रहेंगी.
पोस्ट में लिखा है कि पूरे महाराष्ट्र में 3-4 बजे तक शराब की दुकानें खुली रहेंगी. इस तस्वीर में एक मराठी न्यूज़ चैनल का लोगो (Logo) भी नज़र आ रहा है. तस्वीर देखकर लग रहा है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे इस बात की घोषणा कर रहे हैं कि लॉकडाउन के दौरान भी पूरे महाराष्ट्र में शराब की दुकानें खुली रहेंगी.
देखें पोस्ट...
LatestLY की फैक्ट चेक टीम ने पाया कि यह खबर झूठी है क्योंकि शराब को राज्य में जीवनावश्यक वस्तु नहीं माना जाता. वायरल हुई यह तस्वीर फोटोशॉप्ड है. लॉकडाउन के दौरान राशन, दूध, सब्ज़ी, दवाई की दुकानें ही खुली रहेंगी.
शुक्रवार सुबह तक महाराष्ट्र में 130 कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस हैं. गुरुवार को महाराष्ट्र में 5 नए केस मिले थे, जो पुणे, कोल्हापुर और सांगली के हैं. महाराष्ट्र में अभी तक इससे 5 लोगों की मौत भी हो चुकी हैं. वहीं पूरे भारत में 724 कंफर्म केस हैं, जिसमें 45 ठीक हो चुके हैं और 18 की मौत हो गई है.
Fact check
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट में लिखा है कि लॉकडाउन के दौरान भी महाराष्ट्र में शराब की दुकानें खुली रहेंगी.
यह खबर झूठी है क्योंकि शराब को जीवनावश्यक वस्तु नहीं माना जाता. वायरल हुई यह तस्वीर फोटोशॉप्ड है. लॉकडाउन के दौरान राशन, दूध, सब्ज़ी, दवाई की दुकानें ही खुली रहेंगी.