Gleeden: कोरोना काल (Corona Period) के दौरान भारत में एक्स्ट्रा मैरिटल डेटिंग ऐप ग्लीडेन (Extra-Marital Dating App Gleeden) का इस्तेमाल करने वालों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है. खासकर कोविड-19 महामारी (COVID-19 Pandemic) के दौरान भारत में इस ऐप का उपयोग करने वालों की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. एक्स्ट्रा मैरिटल डेटिंग ऐप ग्लीडेन (Gleeden) ने मंगलवार को कहा कि इस ऐप पर कोरोना काल के दौरान भारत में यूजर्स की संख्या 13 लाख के पार पहुंच गई है. इस ऐप पर सदस्यता (Subscriptions) की दर पिछले तीन महीनों में काफी बढ़ी है. जून, जुलाई और अगस्त की तुलना में सितंबर, अक्टूबर और नवंबर के दौरान भारत में सदस्यता 246 फीसदी बढ़ी है. कंपनी के अनुसार, पिछले चार महीनों में प्लेटफॉर्म को लगभग तीन लाख ग्राहक मिले हैं, जिनमें से पिछले दो महीनों में 2.5 लाख यूजर्स जुड़े हैं.
कुल मिलाकर, वेबसाइट पर लोगों ने साल 2019 के बाद तीन गुना ज्यादा समय बिताया है. कोरोना वायरस लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) प्रतिबंध हटाए जाने के बाद भी लोगों ने वास्तविक जीवन की मीटिंग की तुलना में वर्चुअल डेंटिंग के साथ सुरक्षित महसूस किया, क्योंकि वायरस से संक्रमण का जोखिम अब भी अधिक है. यह भी पढ़ें: Dating App पर मिली धमकी से उड़े युवक के होश, जब लड़की ने कहा-दिल्ली में होगा न्यूक्लियर धमाका और उड़ा दिया जाएगा राष्ट्रपति भवन
भारत में ग्लीडेन के कंट्री मैनेजर सिबिल शिडेल ने एक बयान में कहा कि हम अपने एक्स्ट्रा मैरिटल डेटिंग प्लेटफॉर्म की राष्ट्रव्यापी स्वीकृति को देखकर बेहद खुश हैं. ग्लीडेन पर 16.2 फीसदी के साथ बैंगलुरु पहले स्थान पर है, जबकि बेंगलुरु के बाद मुंबई में 15.6 फीसदी ग्लीडेन यूजर्स हैं. दिल्ली 15.4 प्रतिशत भारतीय उपयोगकर्ताओं के साथ तीसरे पायदान पर है. ग्लीडेन ने यह भी बताया कि भारतीय इस ऐप पर यूरोपीय लोगों की तुलना में थोड़े लंबे समय तक रहते हैं. मार्च 2020 से नवंबर 2020 तक हर दिन औसतन साढ़े तीन घंटे का समय लोग इस ऐप पर बिता रहे हैं. यह भी पढ़ें: Grindr Date: ब्रा-पैंटी पहनकर शख्स ने अपने बॉयफ्रेंड का कर दिया मर्डर, समलैंगिक पार्टनर की इस बात से था नाराज
साप्ताहंत के दौरान कपल्स की व्यस्तता अपने चरम पर होती है. हालांकि पीक ऑवर्स में पूरे सप्ताह व्यस्तता स्थिर रहती हैं. खासकर रात 10 बजे से रात 12 बजे तक लोग इस ऐप पर ज्यादा समय बिताते हैं. गौरतलब है कि पुरुष उपयोगकर्ता लॉकडाउन की शुरुआत से ग्लीडेन ऐप पर अपना ज्यादा समय बिता रहे हैं और इसमें 45 फीसदी से अधिक की बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है.