OpenAI Launches ChatGPT Pro: OpenAI ने अपना नया वर्जन चैटजीपीटी प्रो लॉन्च कर दिया है. नया मॉडल o1 अब ChatGPT Plus और Team यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा. OpenAI ने इस मॉडल को ‘Shipmas’ के तहत रिलीज किया है और इसके साथ ही पुराने o1-प्रिव्यू मॉडल को खत्म कर दिया गया है. OpenAI का o1 मॉडल एक AI सिस्टम है, जिसे खास तौर पर आपकी जरूरतों के हिसाब से बेहतर और सही जवाब देने के लिए तैयार किया गया है.
कंपनी के मुताबिक, इस नए वर्जन में पहले से कहीं ज्यादा शक्ति, गति और सटीकता है. इसके साथ ही, यह बेहतर तरीके से कोडिंग और गणित कर सकता है, साथ ही इमेजेस पर ‘रीज़निंग’ (सोचने) के जवाब भी दे सकता है.
नए o1 में क्या नया है?
o1 मॉडल का अपडेटेड वर्शन अब ज्यादा तेजी से काम करेगा और जवाबों में संक्षिप्तता रखेगा, जिससे कि आप तेजी से सही जानकारी पा सकेंगे. इसके अलावा, अब o1 में कई नई क्षमताएं जोड़ी गई हैं, जैसे कि फंक्शन कॉलिंग, विजन, डेवलपर मैसेजेस और संरचित आउटपुट्स, जो सिस्टम के साथ बेहतर इंटरएक्शन को सक्षम बनाते हैं.
इन यूजर्स के लिए उपलब्ध है नया वर्जन
OpenAI का ChatGPT Pro खासकर प्रोफेशनल्स के लिए है. इसकी कीमत $200 है और इसमें GPT-4o, OpenAI o1, और Advanced Voice जैसे टूल्स का अनलिमिटेड एक्सेस मिलेगा. इसके अलावा, OpenAI ने ChatGPT Pro Grant Program भी शुरू किया है, जिसमें 10 ग्रांट्स मेडिकल रिसर्च के लिए दिए जाएंगे.