भारत के 73वें स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगे के रंग में  रंगी न्यूयॉर्क की एम्पायर स्टेट बिल्डिंग, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें
तिरंगे के रंग में रंगा न्यूयॉर्क का एम्पायर बिल्डिंग (Photo Credits: Instagram/Kalyani-Kavuri)

73rd Independence Day 2019: 15 अगस्त 2019 (15th August) को देशभर में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) का जश्न बहुत धूमधाम से मनाया गया. इस बेहद खास अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर (Indian National Flag) सभी देशवासियों ने देश के आन-बान और शान कहे जाने वाले तिरंगे (Tricolor) को सलामी दी. आजादी के जश्न में लोग इस कदर सराबोर हुए कि हर कोई तिरंगे के रंग में रंगा हुआ नजर आया. बेशक 15 अगस्त का दिन हिंदुस्तान और करोड़ों हिंदुस्तानियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत के 73वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न भारत के अलावा न्यूयॉर्क में भी मनाया गया.

जी हां, स्वतंत्रता दिवस के खास अवसर पर 15 अगस्त की शाम न्यूयॉर्क (New York) के मैनहटन (Manhattan) स्थित एम्पायर स्टेट बिल्डिंग (Empire State Building) भारतीय तिरंगे के रंग में रंगी नजर आई. शाम के समय यह इमारत तिरंगे की रोशनी से जगमगा उठी. संयुक्त राज्य अमेरिका (Unites State) का यह त्रिकोणीय क्षेत्र 73वें स्वतंत्रता दिवस (73rd Independence Day) के ऐतिहासिक दृश्यों का साक्षी बना. तिरंगे के रंग में रंगी इस इमारत की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं.

तिरंगे के रंग में रंगी बिल्डिंग-

न्यूयॉर्क में 15 अगस्त की शाम-

एम्पायर स्टेट बिल्डिंग को केसरिया, सफेद और हरे रंग को रोशनी से सजाया गया था. ये रंग हमारे राष्ट्रीय ध्वज के तीन रंगों को दर्शाते हैं. भारत के 73वें स्वतंत्रता दिवस पर इस इमारत को तिरंगे के रंग में रोशन करने के प्रशासन के फैसले से वहां रहने वाले भारतीयों की खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं रहा. यह भी पढ़ें: India Independence Day 2019 Google Doodle: गूगल ने डूडल के जरिए अनोखे अंदाज में दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई

पेन्सिलवेनिया (Pennsylvania) स्थित गोपीनाथ पटेल नाम के एक एनआरआई का कहना है कि इसी वजह से हम अमेरिका से प्यार करते हैं. यह देश यहां रहनेवाले हर व्यक्ति की पहचान का सम्मान करता है. हम अपने स्वतंत्रता दिवस को खास बनाने के लिए उनके आभारी हैं.

देखें इंस्टाग्राम की तस्वीरें- 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kalyani Kavuri (@drladybug5) on

 कितना खूबसूरत नजारा है- 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alex (@al3x.nyc) on

गौरतलब है कि हर साल 15 अगस्त को करोड़ों हिंदुस्तानी जाति-धर्म के भेदभाव को भूलाकर तिरंगा फरहराते हैं और आजादी का जश्न मनाते हैं. दरअसल, कई बड़े आंदोलनों और वीर क्रांतिकारियों के बलिदान की बदौलत  15 अगस्त 1947 के दिन भारत को अंग्रेजों की गुलामी से आजादी मिली थी, इसलिए भारत में रहनेवाले हर शख्स के लिए स्वतंत्रता दिवस काफी मायने रखता है.