Viral Video: कचरे को अपनी सूंड से उठाकर डस्टबिन में फेंकता दिखा हाथी, अपने गुड मैनर्स से गजराज ने जीता सबका दिल
हाथी का एक पुराना वीडियो फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें गजराज अपनी सूंड से कचरा उठाकर डस्टबिन में फेंकते नजर आ रहे हैं. अपने गुड मैनर्स से हाथी ने सबका दिल जीत लिया है.
Elephant Viral Video: इसमें कोई दो राय नहीं है कि हाथियों (Elephants) को जंगल का सबसे समझदार जानवर माना जाता है, जो अपने परिवार के साथ शांति से रहना पसंद करते हैं. हाथियों को आमतौर पर तब तक गुस्सा नहीं होते हैं, जब तक कि कोई जानबूझकर उन्हें परेशान न करे. हाथी कभी-कभी ऐसे काम कर जाते हैं, जिससे लोगों को सीख मिलती है. वैसे स्वच्छता को लेकर कई सारे अभियान चलाए जाते हैं, बावजूद इसके लोग यहां-वहां कूड़ा फेंकने से बाज नहीं आते हैं. इस बीच हाथी का एक पुराना वीडियो फिर से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें गजराज अपनी सूंड से कचरा (Garbage) उठाकर डस्टबिन (Dustbin) में फेंकते नजर आ रहे हैं. अपने गुड मैनर्स से हाथी ने सबका दिल जीत लिया है.
इस वीडियो को एक्स पर @ContentGoViraI नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- सफारी चौकी पर हाथी कूड़ेदान में कूड़ा फेंकते हुए नजर आया. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज कराई हैं. एक यूजर ने लिखा है- कल्पना कीजिए कि हाथियों के बिना अफ्रीका कैसा दिखेगा, जबकि एक अन्य ने लिखा है- ये शानदार जीव मुझे आश्चर्यचकित करने में कभी असफल नहीं होते. यह भी पढ़ें: Viral Video: अपनी मां को ढूंढते हुए जंगल में भटक रहा था नन्हा हाथी, फिर वनकर्मियों मे ऐसे की गजराज की मदद
देखें वीडियो-
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गुड मैनर्स वाले हाथी ने जमीन पर पड़े कचरे को अपने सूंड से उठाया और फिर उसे पास में रखे कूड़ेदान में डाल दिया. इस वीडियो को देखने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि जब बात स्वच्छता नियमों का पालन करने की आती है तो इस मामले में इंसानों से ज्यादा समझदारी जानवर दिखाते हैं और हम इंसानों को इनसे सीखने की जरूरत है. यह वीडियो पुराना है, लेकिन एक बार फिर से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है.