Eid al-Adha 2019: गोरखपुर में बकरीद के मौके पर 8 लाख में बिक रहा सलमान नाम का बकरा, शरीर पर 'अल्लाह' लिखा होने का दावा
सलमान नाम का बकरा (Photo Credits ANI)

Eid al-Adha 2019: ईद-उल-अजहा का त्योहार यानि बकरीद का त्योहार सोमवार को मनाया जाएगा. इस खास त्योहार को लेकर कुर्बानी देने को लेकर पुरे देश की मंडी खचाखच भरी पड़ी है. हर कोई अपने बजट के अनुसार कुर्बानी देने के लिए मंडी से बकरे को खरीद रहा है. लेकिन उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (Gorakhpur) की एक मंडी में सलमान (Salman) नाम का एक ऐसा बकरा आया है. जिस बकरे का दाम एक दो लाख नहीं बल्कि आठ लाख है और उस बकरे की खासियत यह है कि उस पर अल्लाह लिखा है.

सलमान नाम के बकरे के मालिक मोहम्मद निजामुद्दीन हैं. उनका अपने बकरे को लेकर कहना है कि यह बहुत ही खास बकरा है. क्योंकि इसके शरीर के ऊपर अल्लाह लिखा हुआ है. इसके खान-पान में उनका हर दिन 800 रुपये खर्च होते हैं. यह भी पढ़े: बकरीद 2019: भारत में दिखा चांद, 12 अगस्त को मनाई जाएगी ईद अल-अदा

मीडिया से बातचीत में मोहम्मद निजामुद्दीन ने बताया कि इस बकरे का वजन करीब 95 किलो है. इसको सोने बैठने में किसी तरफ की तकलीफ ना हो इसका वे खास ध्यान रखते हैं. इसके खाने के लिए ड्राई फूड्स, के साथ ही आम इंसान को रोजमर्रा की जिंदगी में जो चीजें खाने को लगती है वे सारे चीजों को खाने के लिए इस बकरे को देते हैं.