मिस्र: मरीज के पेट से निकली चम्मच, आभूषण और टूथब्रश जैसी कई अजीबो-गरीब चीजें, डॉक्टर भी हुए हैरान
प्रतीकात्मक तस्वीर(Photo Credit: Pixabay)

काहिरा: मिस्र (Egypt) की राजधानी काहिरा (Cairo) के उत्तर में एक प्रांत से बेहद हैरान करनेवाला मामला सामने आया है. यहां पेट दर्द और उल्टी की शिकायत होने पर एक युवक को अस्पताल लाया गया, इसके बाद उसके पेट (man's Stomach) से डॉक्टरों ने कांटे-चम्मच (Forks-Spoons), गहने (Jewellary), टूथब्रश (Toothbrushes) और टेबल वेयर जैसी कई अजीबो-गरीब चीजों को बाहर निकाला. इन चीजों को देखकर इलाज करने वाले डॉक्टर भी हैरान रह गए. मरीज की मां की मानें तो पिछले कुछ महीने से उसके घर से कांटे-चम्मच और कुछ गहने गायब होने लगे थे, जिससे वो काफी चिंतित हो गई थी, लेकिन उसे इस बात की जरा सी भी भनक नहीं थी कि उसका बेटा न सिर्फ इन चीजों को गायब कर रहा है, बल्कि उन्हें निगल भी रहा है.

मरीज का इलाज कर रहे डॉक्टरों में से एक सर्जन का कहना है कि मरीज की उम्र 20 साल है. पेटदर्द और उल्टी की शिकायत होने पर उसे काहिरा से करीब 110 किलोमीटर दूर मंसुरा प्रांत के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मंसुरा विश्वविद्यालय के डायजेस्टिव सिस्टम सेंटर (Mansura University’s Digestive System Centre) के मुख्य सर्जन डॉ, अमजद फौद (Dr Amjad Fouad) का कहना है कि जब मरीज को पेट में दर्द और बार-बार उल्टियां होने लगी तब उसकी मां उसे अस्पताल लेकर आई. जहां जांच के दौरान मरीज के पेट में अजीबो-गरीब चीजें दिखाई दी. यह भी  पढ़ें: मध्य प्रदेश: एक शख्स के पेट से निकली चाकू, ब्लेड और पेचकस जैसी 33 अजीबो-गरीब चीजें, डॉक्टर भी हुए हैरान

बताया जा रहा है कि मरीज मानसिक रोगी (Mentally ill)  है और वो मस्तिष्क शोष (Brain Atrophy) से पीड़ित है. अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद डॉक्टरों ने उसकी सर्जरी की और उसके पेट से कांटे-चम्मच, एक सोने की अंगूठी, एक हार और सात टूथब्रश निकाले. फिलहाल सर्जरी के बाद मरीज की हालात स्थिर बताई जा रही है, लेकिन मरीज के पेट में इन अजीबो-गरीब चीजों को देखकर डॉक्टरों के भी होश उड़ गए थे.