![एक मछली के लिए बाज और बगुला में हुई छीना-झपटी, Viral Video में देखें किसने मार ली बाजी एक मछली के लिए बाज और बगुला में हुई छीना-झपटी, Viral Video में देखें किसने मार ली बाजी](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2023/09/eagle-380x214.jpg)
Viral Video: अपने पंख फैलाकर आसमान में ऊंची उड़ान भरने वाले बाज को आसमान का खतरनाक शिकारी माना जाता है, जो सैकड़ों फीट की ऊंचाई से जमीन पर अपने शिकार पर निशाना साधकर हमला करता है और झट से शिकार को साथ लेकर उड़ जाता है. कई बार ये बाज पानी के अंदर तैरती मछलियों को अपना शिकार बना लेते हैं, लेकिन क्या हो अगर एक मछली (Fish) के लिए और भी दावेदार छीना-झपटी पर उतर आएं. दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें बाज (Eagle) और बगुले (Heron) के बीच छोटी सी मछली को पाने के लिए छीना-झपटी मच जाती है, लेकिन इसमें बाजी कौन मारता है यह देखना दिलचस्प है.
इस वीडियो को एक्स पर @afaf66551 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है. वीडियो में मछली के लिए बाज और बगुला को लड़ते देख लोग हैरान हो रहे हैं. यह भी पढ़ें: शिकारी बाज को नहीं आई हिरण के नवजात बच्चे पर दया, बेरहमी से मासूम को उतारा मौत के घाट (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
— existing in nature (@afaf66551) September 22, 2023
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बगुला अपनी चोंच में मछली दबाए हुए है, जिसे एक बाज छीनने की कोशिश करता है. दोनों की इस छीना-झपटी के बीच एक और बाज आ जाता है. हालांकि पहला बाज मछली को दबोचकर उड़ने की कोशिश करता है, लेकिन बगुला अपनी चोंच की पकड़ को मजबूत बनाए रखता है, जिसकी वजह से चाहकर भी बाज मछली को उससे छीन नहीं पाता है और आखिर में बगुला इस बाजी को जीत जाता है, फिर वो देखते ही देखते मछली को निगल जाता है.