अमेरिका: गाड़ियों की भीड़भाड़ के बीच पायलट ने की सड़क पर प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग, लोग हुए हैरान, देखें वायरल वीडियो
सड़क पर लैंड किया गया प्लेन, (फोटो क्रेडिट्स: ट्विटर )

आपने कभी सुना है कि किसी प्लेन की लैंडिंग भीड़भाड़ से भरी सड़क पर हुई हो? नहीं न! लेकिन अमेरिका में ऐसा एक मामला सामने आया है. इस वीडियो में साफ़ दिखाइ दे रहा है कि सड़क पर गाड़ियां चल रही हैं और इस प्लेन उनके बिच इमरजेंसी लैंडिंग करता है. यही नहीं लैंडिंग करते ही सिग्नल लग जाता है इस पर पायलट अचानक ब्रेक मारता है और तब तक रूका रहता है जब तक हरी झंडी दिखाई नहीं देती है. इस वीडियो को देखकर सभी हैरान हैं. इस घटना से किसी को भी नुक्सान नहीं पहुंचा है. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को वाशिंग्टन के एक शख्स ने ट्विटर पर शेयर किया. उन्होंने वीडियो पोस्ट करने के बाद लिखा सिंगर प्रॉप केआर2 प्‍लेन ने सुरक्ष‍ित ढंग से इमरजेंसी लैंडिंग की गई. विमान के फ्यूल सिस्टम में कोई खराबी आ गई थी, जिसकी वजह से पायलट को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. बाद में उन्होंने प्लेन को धक्का देकर उसे सड़क से किनारे लगाया.

देखें वायरल वीडियो:

धक्का देकर सुरक्षित स्थान पहुंचाया गया प्लेन:

 यह भी पढ़ें: बच्चे को एयरपोर्ट पर भूलकर प्लेन में बैठ गई महिला, कराई इमरजेंसी लैंडिंग

 जॉन ने अपने एक अन्‍य ट्वीट में लिखा, ‘पूर्वी Pierce county में पेट्रोलिंग के दौरान ट्रूपर थॉम्‍पसन सही समय, सही जगह पर थे. उन्‍होंने एक प्‍लेन को इमरजेंसी लैंड करते हुए देखा. इस बारे में पायलट  को पूर्व में कोई जानकारी नहीं थी. 21 साल की नौकरी में उनके लिए भी इस तरह का यह पहला मामला था.’ ये वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया पर बहुत से मजाक भी उड़ा रहे हैं.