Drugs Supplied To Girlfriend: गर्लफ्रेंड को ड्रग्स मुहैया कराने पर शख्स को 5 साल की कैद, दुबई की अदालत ने जुर्माना भी लगाया
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

Drugs Supplied To Girlfriend: गर्लफ्रेंड को ड्रग्स मुहैया कराने के आरोप में एक शख्स को पांच साल जेल और जुर्माने की सजा सुनाई गई है. दरअसल, दुबई क्रिमिनल कोर्ट (Dubai Criminal Court) ने 43 वर्षीय एक प्रवासी (Expatriate) को अपनी प्रेमिका (Girlfriend) को नशीला पदार्थ (Drugs) मुहैया कराने के आरोप में पांच साल कैद की सजा सुनाई. बाद में नशीले पदार्थ के दुरुपयोग के आरोप में उसे एक दुष्कर्म अदालत (Misdemeanour Court) में भेजा गया. पांच साल की सजा के साथ ही दुबई की अदालत ने यूरोपीय शख्स पर Dh20,000 का जुर्माना लगाया.

पुलिस की जांच के अनुसार, मामला फरवरी 2020 का है, जब दुबई पुलिस (Dubai Police) के नारकोटिक्स कंट्रोल (Narcotics Control) के सामान्य विभाग को दुबई के पाम आइलैंड इलाके (Dubai's Palm Island Area) में अपने आवास में ड्रग्स की मात्रा के साथ-साथ अवैध नशीले पदार्थों का उपयोग करने वाले अपराधी के बारे में विश्वसनीय जानकारी मिली थी. यह भी पढ़ें: Viral Video: किसी और महिला के साथ बॉयफ्रेंड बना रहा था यौन संबंध, तभी आ धमकी गर्लफ्रेंड, उसके बाद जो हुआ..देखें वीडियो

जांच दल में शामिल एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि ड्रग एन्फोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन की एक टीम ने जानकारी को सत्यापित करने के लिए जांच की थी, जिसके बाद यूरोपीय शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया था. शख्स के साथ गई लड़की को भी दुष्कर्म अदालत रेफर कर दिया गया. गिरफ्तारी के समय वह नशीली दवाओं के प्रभाव में थी.

बताया जाता है कि तलाशी अभियान के दौरान व्यक्ति के अपार्टमेंट में भारी मात्रा में हशीश जब्त किया गया. जहां आरोपी अपनी प्रेमिका के साथ रहता था.