Drone Pakoras: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ 'ड्रोन पकौड़ा', रिटायर्ड सेना अधिकारी ने शेयर किया PHOTO; लोगों ने कहा, 'एयर डिफेंस रेजिमेंट का नया नाश्ता'
Photo- @TinyDhillon/X

Drone Pakoras: इन दिनों जहां भारत और पाकिस्तान के बीच ड्रोन हमलों को लेकर माहौल गर्म है, वहीं सोशल मीडिया पर एक नया और मजेदार ट्रेंड सामने आया है, जिसका नाम है 'ड्रोन पकौड़े'. जी हां, आपने सही पढ़ा. अब पकौड़ों ने भी देशभक्ति का नया रंग ले लिया है और वो भी ड्रोन की शक्ल में. सोशल मीडिया पर 'ड्रोन पकौड़ों' की फोटो तेजी से शेयर की जा रही है और लोग खूब मीम्स बना रहे हैं. तस्वीर में जो पकौड़े दिख रहे हैं, वो आम गोल-मटोल पकौड़ों से बिलकुल अलग हैं. उनका आकार ठीक वैसा है जैसे किसी मिनी ड्रोन का हो.

लोगों ने इस रचनात्मकता को न सिर्फ सराहा बल्कि देशभक्ति के इस स्वादिष्ट अंदाज को खूब पसंद किया.

ये भी पढें: कच्छ में ड्रोन देखे गए, फिर से ब्लैकआउट किया गया : गृह राज्य मंत्री सांघवी

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ 'ड्रोन पकौड़ा'

रिटायर्ड सेना अधिकारी ने शेयर किया PHOTO

रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों ने भी अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर ड्रोन के आकार के पकौड़ों की तस्वीर शेयर की. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "ड्रोन पकौड़े- एयर डिफेंस रेजिमेंट में एक नया स्नैक. जय हिंद." फिर क्या, फोटो वायरल हो गई और पकौड़े देश की सुरक्षा का 'स्वादिष्ट' प्रतीक बन गए.

इस पोस्ट पर पूर्व आईपीएस अधिकारी गुरिंदर ढिल्लों ने भी मजेदार अंदाज में प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा, “सभी पंजाबी भाइयों को सलाह दी जाती है कि वे ‘ड्रोन पकौड़े’ खाना शुरू करें, जो एक तुर्की-चीनी डिश है, ताकि भारतीय वायु रक्षा रेजिमेंट को पूरा समर्थन दिया जा सके. हमें अपनी एयर डिफेंस फोर्सेज पर गर्व है.”

घरों में ड्रोन पकौड़े बनाने की कोशिश जारी

जहां एक ओर ये पहल हल्के-फुल्के अंदाज में लोगों को मुस्कुराने का मौका दे रही है, वहीं ये यह भी दिखा रही है कि भारतीय जनता कैसे हर गंभीर स्थिति में भी रचनात्मकता और ह्यूमर के जरिए माहौल को थोड़ा हल्का कर देती है.

सोशल मीडिया पर अब कई लोग अपने घरों में ड्रोन पकौड़े बनाने की कोशिश कर रहे हैं, और कुछ तो रेसिपी तक मांग बैठे हैं. ऐसे में अगर किसी शेफ ने जल्द ही 'ड्रोन पकौड़े थाली' लॉन्च कर दी, तो चौंकिएगा मत.