अपने प्यारे कुत्ते को गोद में लेकर ऑटो चलाता दिखा ड्राइवर, बेंगलुरु से सामने आया दिल छू लेने वाला वीडियो (Watch Viral Video)
कुत्ते को गोद में बैठाकर ऑटो चलाता ड्राइवर (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: इस दुनिया में वैसे तो हर रिश्ता बेहद खास होता है, लेकिन दोस्ती (Friendship) का रिश्ता उससे भी कही ज्यादा खूबसूरत होता है. भले ही दोस्ती का यह रिश्ता इंसानों के साथ हो या फिर बेजुबान जानवरों (Animals) के साथ. दोस्ती उनके साथ ही होती है, जिनके साथ हम ज्यादा समय बिताते हैं या फिर उसका साथ हमें अच्छा लगता है. इंसान ही नहीं अगर आप किसी जानवर के साथ ज्यादा समय बिताते हैं तो उससे भी लगाव हो जाता है और दोस्ती का खूबसूरत रिश्ता बन जाता है. इन दिनों बेंगलुरु (Bengaluru) से एक ऐसा वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जो लोगों के दिलों को जीत रहा है. वीडियों में एक ड्राइवर (Driver) अपने पालतू कुत्ते (Pet Dog) को गोद में बैठाकर ऑटो चलाता हुआ नजर आ रहा है.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर pawful.world नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- आज मैंने एक ऑटो चालक को सवारी के लिए अपने साथी को ले जाते देखा, उबर ड्राइवर. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर की हैं. एक यूजर ने लिखा है- मुझे बेंगलुरु के ट्रैफिक में फंसने में कोई दिक्कत नहीं होगी, बेंगलुरु में इस तरह के दृश्य इतने आम हैं- मुझे यकीन है कि यह कुत्तों के लिए स्वर्ग जैसा है. एक अन्य ने लिखा है- बस दिल को छू लेने वाला और मैं चाहता हूं कि भारत के अन्य शहर के लोग भी कुत्तों के साथ ऐसा ही व्यवहार करें. यह भी पढ़ें: Dog Viral Video: भक्ति में लीन हुआ कुत्ता, राधे-राधे सुनते ही बजाने लगा तालियां, देखें मनमोहक वीडियो

देखें वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kitty Roxie Sparta (@pawful.world)

वायरल हो रहे वीडियो में एक ऑटो ड्राइवर कुत्ते के साथ नजर आ रहा है. कुत्ता ऑटोरिक्शा के हैंडलबार को पकड़े हुए अपने दोस्त की गोद में बैठा हुआ है. शख्स अपने कुत्ते को गोद में बैठाकर ऑटो चला रहा होता है, जब वे भीड़भाड़ वाली सड़क पर एक साथ जा रहे थे तो उन्हें देखकर राहगीरों ने खुशी जताई. कुत्ते और इंसान की दोस्ती का यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.