Donald Trump's Twitter Account Permanently Banned: डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट (Official Twitter Account) पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और इसे लेकर सोशल मीडिया पर फनी मीम्स और जोक्स (Funny Memes And Jokes) की बाढ़ सी आ गई है. दरअसल, ट्रंप के समर्थकों द्वारा कैपिटल बिल्डिंग (अमेरिकी संसद भवन) में हिंसा फैलाए जाने को लेकर चारों तरफ उनकी आलोचना की जा रही है. इसके बाद माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर अकाउंट पर स्थायी प्रतिबंध लगाने के बाद उनकी टीम के ट्विटर अकाउंट को भी निलंबित कर दिया है. इसके पहले ट्विटर ने घोषणा की थी कि उसने आगे की हिंसा और उकसावे के जोखिम को देखते हुए डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर अकाउंट (Twitter Account) को स्थायी रूप से निलंबित कर दिया है.
दरअसल, ट्रंप ने एक ट्वीट में कहा था कि 20 जनवरी को नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन के शपथ ग्रहण समारोह में वो शामिल नहीं होंगे. @realDaldTrump नाम के अकाउंट से हाल ही में किए गए ट्वीट्स की गहन समीक्षा किए जाने के बाद ट्विटर के एक बयान में कहा गया है कि हमनें हिंसा को और भड़काने के जोखिम को देखते हुए ट्रंप के ट्विटर अकाउंट को स्थायी रूप से निलंबित कर दिया है. इसे लेकर ट्विटर पर फनी मीम्स और जोक्स वायरल हो रहे हैं. यह भी पढ़ें: America: ट्रंप ने कैपिटल बिल्डिंग में हिंसा की निंदा की, सत्ता के सुगम हस्तांतरण का किया वादा
देखें ट्वीट-
After close review of recent Tweets from the @realDonaldTrump account and the context around them we have permanently suspended the account due to the risk of further incitement of violence.https://t.co/CBpE1I6j8Y
— Twitter Safety (@TwitterSafety) January 8, 2021
फनी मीम्स और जोक्स
WHAT’S MY MYSPACE PASSWORD pic.twitter.com/tk0PFwuzYM
— Flic Everett (@fliceverett) January 8, 2021
मजेदार मीम
trump reading all the new memes about the twitter ban from his secret fake account pic.twitter.com/xHQEqChdyA
— betty (@bellissimaa98) January 9, 2021
एक और मजेदार मीम
Twitter after banning Trump 1,449 days into his presidency pic.twitter.com/W5bRvkskcs
— philip lewis (@Phil_Lewis_) January 8, 2021
गौरतलब है कि स्थायी निलंबन के समय ट्रंप के 8.87 करोड़ फॉलोअर्स थे, जबकि ट्रंप 51 लोगों को फॉलो कर रहे थे. आपको बता दें कि तीन दिन पहले ट्रंप के समर्थकों ने कैपिटल बिल्डिंग में घुसकर हिंसा की थी, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई थी. ट्विटर अकाउंट पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद ट्रंप ने कहा- मैंने भविष्यवाणी की थी कि यह होगा. हम विभिन्न अन्य साइटों के साथ बातचीत कर रहे हैं और जल्द ही एक बड़ी घोषणा होगी, जबकि निकट भविष्य में हम अपने स्वंय के प्लेटफॉर्म के निर्माण की संभावनाओं को भी देखते हैं. हम चुप नहीं रहेंगे.